पुजारा सहित सिर्फ 5 भारतीय बल्लेबाज टेस्ट इतिहास में कर पाया ऐसा
कानपुर। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच साउथैम्पटन में खेला जा रहा। इंग्लैंड के पहली पारी में 246 रन के जवाब में भारतीय टीम ने 273 रन बनाए। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 132 रन चेतेश्वर पुजारा ने बनाए। पुजारा का यह 15वां टेस्ट शतक है, इसी के साथ इंग्लिश जमीन पर उनका टेस्ट में शतक लगाने का सपना भी पूरा हो गया। पिछले काफी समय से एक बड़ी पारी की तलाश में रहे पुजारा ने ऐसे वक्त शतक लगाया जब टीम को काफी जरूरत थी। पुजारा को छोड़ दें तो सिर्फ विराट कोहली (46) ने ही कुछ रन बनाए, नहीं तो बाकी 8 बल्लेबाज तो सस्ते में सिमट गए।पुजारा ने तोड़ा गुंडप्पा का रिकॉर्ड
पुजारा ने मौके का भरपूर फायदा उठाया और टेस्ट शतक लगाकर अपनी काबिलियत साबित कर दी। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, पुजारा ने इस शतक के साथ ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर गुंडप्पा विश्वनाथ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। विश्वनाथ के नाम टेस्ट क्रिकेट में 14 शतक दर्ज हैं, पुजारा अब उनसे एक शतक आगे हैं। ओवरऑल देखें तो 15वां शतक लगाते ही पुजारा भारत की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए।