इंग्लैंड को सस्ते में समेटने के बाद भारत ने दोहराई ये गलती, तो हार जाएंगे मैच
कानपुर। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट साउथैम्पटन में खेला जा रहा है। भारत इस सीरीज में 1-2 से पीछे है। ऐसे में विराट सेना चौथा टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-2 से बराबर आना चाहेगी। इसकी शुरुआत भारतीय गेंदबाजों ने कर दी है। इंग्लिश कप्तान जो रूट ने साउथैम्पटन टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज का निर्णय लिया और मेहमान गेंदबाजों ने उसे फैसले को गलत साबित किया। इंग्लैंड की पूरी टीम पहले ही दिन 246 रन पर सिमट गई। वो तो शुक्र है, 8वें नंबर के बल्लेबाज सैम करन ने 78 रन की पारी खेली वरना इंग्लैंड का स्कोर और कम होता।नहीं दोहरानी होगी ये गलती
हार-जीत की इस जंग में भारतीय गेंदबाजों ने अपनी बाजीगरी साबित कर दी, अब बारी है भारतीय बल्लेबाजों की। भारत को पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाना होगा। विराट एंड टीम अगर बड़ा स्कोर खड़ा कर लेती है तो मेजबान दबाव में आ जाएंगे और भारत के मैच जीतने के चांस बढ़ जाएंगे। हालांकि यह सब इतना आसान नहीं रहने वाला, तीसरा टेस्ट छोड़ दिया जाए तो शुरुआती दो टेस्ट मैचों में भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे अगर वहीं गलती फिर से दोहराई गई तो इंग्लिश गेंदबाज आसानी से विकेट निकाल ले जाएंगे और भारत चौथा मैच हार जाएगा।