इस इंग्लिश गेंदबाज के सामने बार-बार घुटने टेक देते हैं कोहली, अबकी बार कैसे करेंगे सामना
कानपुर। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 1 अगस्त से शुरु होगी। सीरीज का पहला मैच एजबस्टन में खेला जाएगा। वनडे में 2-1 से हार के बाद टीम इंडिया अब टेस्ट में बेस्ट देने की कोशिश करेगी। हालांकि सीरीज शुरु होने से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने विराट को झूठा बता दिया। एंडरसन मानते हैं अगर विराट कहते हैं कि उनके रन बनाने या न बनाने से कोई प्रभाव नहीं पड़ता तो इसका मतलब वह झूठ बोल रहे हैं। भारत को यहां जीतना है तो विराट की बल्लेबाजी काफी असर डाल सकती है। एंडरसन ने आगे कहा, 'विराट अपनी टीम के लिए रन बनाने को हमेशा आतुर रहते हैं। आप अपने कप्तान और दुनिया के महान बल्लेबाज से ऐसी ही उम्मीद करते हैं'।
35 साल के तेज गेंदबाज एंडरसन का विराट के खिलाफ रिकॉर्ड काफी शानदार है। साल 2014 टूर में उन्होंने 6 पारियों में 4 बार कोहली को आउट किया था। ओवरऑल देखें तो एंडरसन टेस्ट में विराट का पांच बार शिकार कर चुके हैं। बताते चलें कि साल 2014 में टीम इंडिया जब इंग्लैंड दौरे पर गई थी तब पांच टेस्ट मैचों में विराट के बल्ले से सिर्फ 134 रन निकले थे। यह उनके टेस्ट करियर की सबसे खराब परफॉर्मेंस थी। एंडरसन के खिलाफ विराट हर बार घुटने टेक देते हैं। मगर कोहली के फैंस इस बार अपने कप्तान से शानदार पारी की उम्मीद करेंगे।
कोहली से बहुत आगे निकले पाकिस्तानी फखर जमान, वनडे में बिना आउट हुए ठोके 455 रनशिखर धवन ने कोहली को बताया कार्टून, कहा - इसके जैसे लगते हैं