इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे खेले हैं इस खिलाड़ी ने, औसत सचिन से भी ज्यादा
धोनी ने खेले हैं सबसे ज्यादा वनडेकानपुर। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। ऐसे में खिताबी मुकाबला जिसके नाम होगा सीरीज भी वही जीतेगा। फिलहाल भारत के पास वापसी का अच्छा मौका होगा क्योंकि दूसरा मैच हारने के बाद टीम इंडिया इस बार कोई कमी नहीं रखना चाहेगी। खैर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शायद ही कोई बदलाव हो। मगर इस टीम में एक खिलाड़ी ऐसा है जिसे इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे खेलने का अनुभव है, वह कोई और नहीं टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी हैं।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, 37 साल के एमएस धोनी के नाम इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। माही ने अंग्रेजों के अगेंस्ट कुल 46 वनडे खेले हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं जिनके नाम 37 मैच हैं। वहीं तीसरे नंबर पर सिंक्सर किंग युवराज सिंह हैं जिन्होंने भी 37 मैच ही खेले हैं। हालांकि रनों की बात करें तो युवराज के बाद धोनी ने ही इंग्लिश गेंदबाजों की पिटाई की है। युवी के नाम जहां 1523 रन दर्ज हैं वहीं धोनी ने 1462 रन बनाए।
पिछले मैच में 37 रन की पारी खेलकर धोनी ने वनडे में अपने 10 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। माही के नाम अब 10004 रन दर्ज हो गए। वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले वह चौथे भारतीय खिलाड़ी हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (18426), सौरव गांगुली (11221) और राहुल द्रविड़ (10768) का नाम शामिल है। औसत की बात करें तो धोनी 51.37 की एवरेज से रन बना रहे। धोनी के वनडे करियर की एक और खासियत है कि उन्होंने इतने रन सिर्फ बड़ी-बड़ी पारियां खेलकर नहीं बनाए। माही के नाम सिर्फ 10 शतक दर्ज हैं वहीं अर्धशतकों की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 67 बार ऐसा किया है।