वर्ल्‍ड कप का सेकेंड क्‍वॉर्टर फाइनल इंडिया और बांग्‍लादेश के बीच खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने बैटिंग और बॉलिंग दोनों से काफी अच्‍छा परफॉर्म किया. भारतीय शेरों ने 109 रन से जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में इंट्री मार ली है. अब सेमीफाइनल में उसका मुकाबला ऑस्‍ट्रेलिया या पाकिस्‍तान से होना है. फिलहाल यह मैच धोनी के लिए काफी खास रहा उन्‍होंने इस जीत के साथ ही इतिहास रच दिया. तो आइए नजर डालें इस रिकॉर्ड बुक पर...

(1) मेलबर्न में बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करके महेंद्र सिंह धोनी ने इतिहास रच दिया है. यह ऐसा रिकॉर्ड होगा जो अभी तक किसी भी इंडियन कैप्टन के नाम नहीं रहा. धोनी अब तक 176 वन-डे मैचों में इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं , जिनमें से 99 में उन्हें जीत हासिल हुई है और 62 में हार का सामना करना पड़ा वहीं 4 मैच टाई रहे और 11 का कोई नतीजा नहीं निकला. लेकिन इस जीत के साथ उनका 100 का आंकड़ा पूरा हो गया. धोनी की यह 100वीं वनडे जीत है. धोनी से पहले ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग के नाम 230 मैचों में 165 जीत हैं और एलन बॉर्डर के नाम 178 मैचों में 107 जीत दर्ज हैं.


(2)
इस मैच में रोहित शर्मा ने अपने करियर का पहला वर्ल्ड कप शतक लगाया. इसके अलावा मेलबर्न ग्राउंड पर यह उनका दूसरा शतक है. इस तरह रोहित कुल 7 शतक लगा चुके हैं. बांग्लादेश के खिलाफ इस शतकीय पारी के दौरान ही रोहित मेलबर्न में सबसे अधिक रन (335) बनाने वाले इंडियन क्रिकेटर भी बन गए हैं. उन्होंने सौरव गांगुली (210) को पीछे छोड़ा है.


(3)
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर कोई भी टीम 300 से अधिक का स्कोर चेज नहीं कर पाई है. इस ग्राउंड पर 142 वनडे मैच हो चुके हैं.


(4)
बांग्लादेश के खिलाफ 2 विकेट झटकने वाले इंडियन बॉलर मोहम्मद शामी इस टूर्नामेंट के लीडिंग विकेट टेकर बन गए हैं. उनके खाते में कुल 17 विकेट हो गए हैं.


(5)
46 वनडे मैच खेलकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में अब शामी का नाम जुड़ गया है. मोहम्मद शामी ने कुल 87 विकेट चटकाए हैं और वह शेन बांड के बराबर पहुंच गए.


(6)
इस टूर्नामेंट में इंडियन बॉलर्स ने काफी दमदार प्रदर्शन किया है. इसके चलते इंडिया ने अपने सातों मैचों में विरोधियों को ऑल आउट किया है. आपको बता दें सबसे ज्यादा 10 बार लगातार ऑल आउट करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है.


(7)
एमसीजी पर इंडिया और बांग्लादेश का यह मैच देखने दर्शक काफी संख्या में मौजूद थे. सबसे ज्यादा दर्शक 86,876 इंडिया vs साउथ अफ्रीका मैच में थे जबकि ऑस्टेलिया vs इंग्लैंड में 84,336 दर्शक थे. वहीं इंडिया vs बांग्लादेश मैच में 51,522 लोग मौजूद रहे.


(8)
इंडिया ने इस मैच में 37 ओवर्स में 175 रन बना लिए थे जिसमें 15 चौके और 2 छक्के भी शामिल हैं. लेकिन आपको बता दें कि 2011 वर्ल्डकप में वीरेंद्र सहवाग ने बांग्लादेश के खिलाफ 140 गेंद में ही  175 रन बनाए थे, जिसमें 14 चौके और 5 छक्के शामिल थे.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari