एशिया कप 2018 का फाइनल मुकाबला आज भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दुबई में खेला जाएगा। कौन टीम किस पर भारी पड़ेगी तो यह परिणाम आने के बाद पता चलेगा। मगर बांग्लादेश का पिछला इतिहास देखें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को थोड़ा सतर्क रहना होगा।


कानपुर। एशिया कप 2018 की खिताबी भिड़ंत आज दुबई में भारत बनाम बांग्लादेश के बीच होगी। टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में रही है। मगर बांग्लादेश को हल्के में नहीं लिया जा सकता। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पटखनी देकर फाइनल का टिकट कटाया है। ऐसे में फाइनल मुकाबला काफी रोचक होने वाला है। भारत बनाम बांग्लादेश का एशिया कप में रिकॉर्ड देखें तो भारत का पलड़ा थोड़ा भारी दिखता है। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, इनके बीच कुल 11 मैच खेले गए जिसमें 10 में भारत को जीत मिली वहीं एक मैच बांग्लादेश के नाम रहा। बस यही एक बात है जो भारतीय कप्तान को सोचने पर मजबूर कर देती, बांग्लादेश को एशिया कप में भारत का हराने का अनुभव मिल चुका है।नहीं दोहरानी चाहिए ये गलती


साल 2012 एशिया कप की मेजबानी बांग्लादेश के हाथों में थी। ऐसे में बांग्लादेशी टीम ने अपनी होम कंडीशन का बखूबी फायदा उठाया। इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका सहित कुल चार टीमें खेल रहीं थी। भारत को खिताब का दावेदार भी माना जा रहा था मगर ऐन वक्त पर बांग्लादेश ने टीम इंडिया को हराकर उसे फाइनल से बाहर कर दिया। भारत ने इस एशिया कप में पहले श्रीलंका और फिर पाकिस्तान को तो हरा दिया मगर बांग्लादेश के खिलाफ भारत को 5 विकेट से करारी हार मिली थी। भारत की इस हार की बड़ी वजह थी बांग्लादेशी बल्लेबाजों की साझेदारी न तोड़ना। इस मैच में तीन बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने छोटी-छोटी पार्टनरशिप कर लक्ष्य हासिल किया था। इस बार भारत को यह गलती नहीं दोहरानी होगी क्योंकि बांग्लादेश के विकेट नहीं लिए तो यह ऐसी टीम है जो बड़ा टारगेट भी चेज कर सकती है।धवन ने माना, 'बांग्लादेश में है दम'

टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन इस बात को अच्छे से जानते हैं। गुरुवार को मैच से पहले धवन ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, 'पाकिस्तान टीम कागज पर भले ही मजबूत दिखती है मगर बांग्लादेश ने उनसे बेहतर क्रिकेट खेला और आज वो फाइनल में है। बांग्लादेश अब विरोधी टीम को कड़ी टक्कर देती है। उन्होंने अपने प्रदर्शन से इसे कई बार साबित किया है।' धवन के मुताबिक, 'बांग्लादेशी बड़ी टीमों के खिलाफ निडर होकर खेलती है। इस बात की हम सभी को प्रशंसा करनी होगी। उन्हें पता है दबाव में कैसे खेलना है। फाइनल में पहुंचकर बांग्लादेश ने साबित कर दिया वो भी किसी से कम नहीं।' हालांकि भारत की जीत पर धवन ने आश्वासन दिया कि, फाइनल मैच तो हम ही जीतेंगे।बांग्लादेश की पिटाई करने वाले 5 भारतीय बल्लेबाज, जिसने सबसे ज्यादा की वो है टीम से बाहरएशिया कप में बांग्लादेश से एक बार हार चुका है भारत, जानें आज कौन पड़ेगा किस पर भारी

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari