India vs Australia Womens T20 WC Final Weather: जानें रविवार को कैसा रहेगा मौसम, अगर बारिश हुई तो यूं निकलेगा परिणाम
कानपुर। आईसीसी वुमेंस टी-20 विश्वकप में जिस मैच का इंतजार सभी को था, वो आ गया है। रविवार को इंटरनेशनल महिला दिवस के दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमें मेलबर्न के एमसीजी में फाइनल के लिए भिड़ेंगी। कंगारु टीम तो साउथ अफ्रीका को हराकर यहां पहुंची है मगर भारत का सेमीफाइनल मैच बारिश में धुल गया था जिसके चलते ग्रुप स्टेज में सभी मेच जीतने पर भारत की अपने आप फाइनल में इंट्री हो गई। हालांकि अब रविवार को जब फाइनल भिड़ंत होने जा रही तो सभी की नजरें फिर मौसम पर टिकी हैं। आइए जानें आठ मार्च को मेलबर्न का कैसा रहेगा मौसम।
बादल तो छाए रहेंगेऑस्ट्रेलिया में इन दिनों घने बादलों का डेरा जमा हुआ है। सिडनी से लेकर मेलबर्न तब हर जगह बारिश हो रही। रविवार को भी मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे हालांकि बारिश होगी, इसकी कोई संभावना नहीं है। यानी कि दर्शकों को पूरे मैच का मजा मिल सकता है। मौसम पूर्वानुमान कहता है कि आठ मार्च को मेलबर्न में बारिश नहीं होगी।
अगर मैच रद हुआ तोअगर मौसम अचानक बदलता है व बीच मैच में बारिश हो जाती है तो ओवर कम कर दिए जाएंगे। फिर समय के हिसाब से 15 या 10 ओवर का मैच कराया जा सकता है। हालांकि यह बारिश के बाद बचे हुए समय के आधार पर डिसाइड होगा। लेकिन अगर तेज बारिश के चलते रविवार को एक भी गेंद नहीं खेली जा सकी तो यह मुकाबला अगले दिन यानी सोमवार को खेला जाएगा। जी हां आईसीसी ने वर्ल्डकप फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम स्कॉडमेग लैनिंग (C), राचेल हेन्स (VC), एरिन बर्न्स, निकोला केरी, एशलेघ गार्डनर, एलिसा हीली (WK), जेस जोनासेन, डेलिसा किमिसन, सोफी पॉलीनेक्स, बेथ मोनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, मॉली स्ट्रानो, एनाबेलोथर , जॉर्जिया वेयरहामभारतीय टीम स्कॉडहरमनप्रीत कौर (C), तान्या भाटिया (WK), हरलीन देओल, राजेश्वरी गायकवाड़, ऋचा घोष, वेदा कृष्णमूर्ति, स्मृति मंधाना, शिखा पांडे, पूनम यादव, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, दीप्ति शर्मा, दीप्ति शर्मा