टी-20 में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने विराट कोहली
कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज एक-एक से बराबर पर रही। तीसरे और आखिरी मैच में भारत ने मेजबान टीम को छह विकेट से हराया। भारत की इस जीत के हीरो कप्तान विराट कोहली रहे जिन्होंने मैच में 41 गेंदों पर 61 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। इसी के साथ कोहली ने एक विराट रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली अब किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। विराट ने न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ते हुए यह रिकाॅर्ड अपने नाम किया।
क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 14 टी-20 मैचों में 61.00 की औसत से कुल 488 रन बना लिए। विराट ने गुप्टिल का रिकाॅर्ड तोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया। इससे पहले कीवी बल्लेबाज गुप्टिल ने पाकिस्तान के खिलाफ 463 रन बनाए थे। मगर विराट अब उनसे 25 रन आगे निकल गए। क्रिकेट के इस छोटे फाॅर्मेट में कंगारुओं के खिलाफ विराट का बल्ला जमकर चलता है। रन मशीन कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच अर्धशतक लगाए हैं। हालांकि उनके बल्ले से अभी सेंचुरी नहीं निकली मगर हाइर्एस्ट स्कोर नाबाद 90 रन है।