जानें कितने भारतीय बल्लेबाजों ने आॅस्ट्रेलिया में बनाए 1000 टेस्ट रन, कोहली पहुंचे सबसे तेज
कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच एडीलेड में खेला जा रहा। मैच के तीसरे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरी पारी में 34 रन बनाकर आउट हुए। विराट की यह पारी भले ही छोटी रही मगर एक बड़ा रिकाॅर्ड जरूर अपने नाम कर गए। दरअसल विराट ने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक हजार रन पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बन गए। विराट ने 9 मैचों की 18 पारियों में यह कारनामा किया। इस दौरान उनका औसत 57.16 का रहा। वैसे आपको बता दें विराट के अलावा तीन और भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने कंगारुअों के खिलाफ 1000 से ज्यादा रन बनाए।
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में टाॅप पर हैं। सचिन के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं के घर पर 1809 रन दर्ज हैं। सचिन ने यह कारनामा 20 मैचों की 38 पारियों में किया था। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 7 अर्धशतक निकले। यही नहीं उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 241 रन है।
भारत के दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट रिकाॅर्ड काफी शानदार है। लक्ष्मण को वैरी वैरी स्पेशल भी कहा जाता है ये नाम उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 281 रन की पारी खेलने पर मिला था। लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके घर पर 29 पारियों में 44.14 की औसत से 1236 रन बनाए हैं। इसमें चार शतक और चार अर्धशतक भी शामिल हैं। ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर लक्ष्मण का हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर 178 रन है।