3 रन बनाकर आउट हुए कोहली, जानें आॅस्ट्रेलिया में कैसा है विराट का टेस्ट रिकाॅर्ड
कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच एडीलेड ओवल में खेला जा रहा। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टाॅस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया मगर उनका यह डिसीजन गलत साबित हुआ। भारत के शुरुआती बल्लेबाज कंगारु गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आए। पुजारा को छोड़ दें अन्य कोई बल्लेबाज पिच पर ज्यादा देर नहीं टिक सका। केएल राहुल (2), मुरली विजय (11), अजिंक्य रहाणे (13), रोहित शर्मा (37), रिषभ पंत (25) रन बनाकर चलते बने। कप्तान कोहली से काफी उम्मीदें थीं मगर वह भी तीन रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने।
भारतीय फैंस को विराट से जिस प्रदर्शन की उम्मीद थी, वैसा कुछ पहली पारी में देखने को नहीं मिला। सीरीज के पहले टेस्ट में ही 3 रन बनाकर लौट जाने से विराट भी काफी निराश हुए। इसकी वजह है उनका ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पिछला प्रदर्शन। दरअसल कोहली का ऑस्ट्रेलिया में मेजबान टीम के खिलाफ टेस्ट रिकाॅर्ड काफी अच्छा है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, विराट ने ऑस्ट्रेलिया में कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 17 पारियों में उनके नाम 995 रन दर्ज हैं। यानी कि कंगारुओं के खिलाफ उन्हीं की धरती पर विराट 58.62 की औसत से रन बनाते आए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक और दो अर्धशतक निकले।