आॅस्ट्रेलिया में आज तक कितने टेस्ट मैच जीती है टीम इंडिया ?
कानपुर। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं की जमीन पर टेस्ट में बेस्ट की जंग छह दिसंबर से एडीलेड में शुरु हो रही। भारत पहला टेस्ट 6-10 दिसंबर के बीच खेलेगा। विराट सेना के लिए यह सीरीज काफी अहम होगी, खासतौर से कप्तान कोहली ऑस्ट्रेलिया में हर हाल में जीतना चाहेंगे। ऐसे में वह इसका जीत के साथ आगाज करना चाहेंगे। ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को हराना भारत के लिए हमेशा आसान नहीं रहा। ओवरऑल रिकाॅर्ड देखें तो टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं है।
क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट आजादी के बाद खेला था। 1947 से लेकर अब तक भारत ने ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर कुल 44 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्हें सिर्फ 5 मैचों में जीत मिली है जबकि 28 मैच उनके हाथ से निकल गए। वहीं 11 मैच ड्राॅ रहे। ऐसे में टीम इंडिया विराट की कप्तानी में चार मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी तो वह इस रिकाॅर्ड को भुलाकर अपना बेस्ट प्रदर्शन देने की कोशिश करेंगे।एडीलेड में मिली सिर्फ एक जीत
भारत पहला मैच एडीलेड ओवल में खेलेगा, यहां पर तो भारत का टेस्ट रिकाॅर्ड तो और ज्यादा खराब है। आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच एडीलेड में 11 बार टेस्ट मैच खेला गया जिसमें भारत को सिर्फ एक में जीत मिली जबकि सात मैच उनके हाथ से निकल गए वहीं तीन मैच ड्राॅ रहे।