Ind vs Aus : जानें कौन है वो खिलाड़ी, जिसके बारे में कहा जा रहा कि वो कोहली से ज्यादा रन बनाएगा
मेलबर्न (पीटीआई)। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच छह दिसंबर को एडीलेड में खेला जाएगा। भारत ने इस दौरे की शुरुआत में तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली थी जोकि ड्राॅ रही। अब असली जंग टेस्ट में बेस्ट की होगी। ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को हराना भारत के लिए कभी भी आसान नहीं रहा, यही वजह है कि आज तक टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। इस बार भी भारत हार का सिलसिला शायद न तोड़ पाए, यह कहना है पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रिकी पोंटिंग का। पोंटिंग का कहना है मौजूदा सीरीज में भारत को एक बार फिर हार मिलेगी और विराट कोहली से ज्यादा रन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के बल्ले से निकलेंगे।कौन बनेगा मैन ऑफ द सीरीज
एक ऑस्ट्रेलियाई न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में पोंटिंग कहते हैं, 'उस्मान न सिर्फ भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाएंगे साथ ही मैन ऑफ द सीरीज भी जीतेंगे। वह (उस्मान) इस समय जबरदस्त फार्म में हैं। ऑस्ट्रेलिया में उसका रिकाॅर्ड काफी बेहतर है। जहां तक भारतीय तेज गेंदबाजों का सवाल है तो उस्मान उन पर भारी पड़ेंगे।' बता दें बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान घरेलू जमीं पर काफी समय से अच्छा खेलते आए हैं ऐसे में पोंटिंग उन्हें भारत के खिलाफ बड़ी चुनौती मानते हैं।क्या भारत इस बार भी हारेगाचार मैचों की सीरीज का विजेता कौन बनेगा, इस सवाल पर पोंटिंग अपनी टीम के साथ खड़े नजर आए। पोंटिंग का कहना है ऑस्ट्रेलिया यह सीरीज 2-1 से अपने नाम करेगा। यही नहीं मेजबान टीम को विजेता बनाने में ख्वाजा और जोश हेजलवुड का अहम योगदान रहेगा। पिछली बार जब भारत यहां खेलने आया था तो विराट के बल्ले से चार शतक सहित कुल 692 रन निकले थे। मगर पोंटिंग को विश्चास है इस बार ख्वाजा जबरदस्त बैटिंग दिखाएंगे। जब ऑस्ट्रेलिया टीम में स्मिथ और वार्नर जैसे दिग्गज खिलाड़ी नहीं है तो उस्मान पर दोहरी जिम्मेदारी होगी। विराट का कैसा रहेगा प्रदर्शनपूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पोंटिंग ने यहां तक कह दिया कि ख्वाजा के आगे कोहली फीके पड़ जाएंगे। वह कहते हैं, 'कोहली अच्छा खेल दिखाएंगे इसमें कोई दोराय नहीं। वहां जहां जाते हैं अच्छा खेलकर आते हैं मगर ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न और सिडनी की तुलना में पर्थ और एडीलेड में बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। क्योंकि यहां की पिचें तेज गेंदबाजों के ज्यादा अनुकूल हैं।'
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट खेलने जा रहे भारतीय खिलाड़ी की रैंकिंग देख लें, टीम में हैं मगर टाॅप-50 में नहीं