भारत बनाम आॅस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच एडीलेड आेवल में खेला जा रहा। इस मैदान पर विराट जीत हासिल कर पाएंगे या नहीं यह तो वक्त बताएगा ।मगर एडीलेड में भारत को एक कप्तान ने जीत दिलार्इ है। आइए जानें कौन है वो...


कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज गुरुवार से हो गया। पहला टेस्ट एडीलेड ओवल पर खेला जा रहा। मैच के तीन दिन बीतने के बाद भारतीय टीम का पलड़ा थोड़ा भारी दिख रहा, मगर विराट के सामने इस बढ़त को जीत में तब्दील करने की चुनौती होगी। ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को हराना कभी भी आसान नहीं रहा। खासतौर से एडीलेड ओवल का इतिहास देखें तो भारत ने इससे पहले यहां कुल 11 टेस्ट खेले जिसमें उन्हें सात मैचों में हार का सामना करना पड़ा वहीं तीन मैच ड्राॅ रहे। भारत का यहां बस एक मैच में जीत मिली है वो भी साल 2003 में।जानें कैसे मिली थी भारत को वो जीत


2003 में भारतीय टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया गई थी। उस वक्त टीम की कमान सौरव गांगुली के हाथों में थी और दादा ने एडीलेड ओवल में मैच जीतकर इतिहास रच दिया था। इस मैदान पर भारत की यह अभी तक की इकलौती जीत है और सौरव गांगुली जीतने वाले इकलौते भारतीय कप्तान। क्रिकइन्फो पर मौजूद डेटा के मुताबिक, उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए पहली पारी में 556 रन बनाए। टीम इंडिया ने भी इसका करारा जवाब दिया। फर्स्ट इनिंग में भारत ने 523 रन बनाए। इसमें राहुल द्रविड़ ने 233 और वीवीएस लक्ष्मण ने 148 रन की पारी खेली थी। अब कंगारु टीम दूसरी पारी खेलने आई, मगर इस बार भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने ऐसा कहर बरपाया कि कोई बल्लेबाज उनके सामने टिक न सका। पूरी कंगारु टीम 196 रन पर सिमट गई। अगरकर ने 41 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। द्रविड़ बने थे टीम इंडिया के खेवनहारआखिरी पारी में भारत को जीत के लिए 230 रनों की जरूरत थी। वैसे यह लक्ष्य भले छोटा था मगर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने आसान न था। मगर इस बार भी भारत की नैय्या पार कराई द वाॅल राहुल द्रविड़ ने। छह विकेट गिरने के बावजूद द्रविड़ एक छोर पर टिके रहे और भारत को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे। द्रविड़ ने नाबाद 72 रन की पारी खेलकर भारत को चार विकेट से जीत दिला दी। इसी के साथ द्रविड़ मैन ऑफ द मैच भी रहे।जानें कोहली जैसा सेलिब्रेशन क्यों नहीं मना सकते कंगारु खिलाड़ी, वजह है ऐसी

क्रिकेट छोड़ नौकरी करने जा रहा था ये खिलाड़ी, तभी बना दिया गया ऑस्ट्रेलिया का कप्तान

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari