बाॅक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम इंडिया से बाहर हुए दोनों आेपनर, जानें कौन नया खिलाड़ी हुआ शामिल
कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट बुधवार को मेलबर्न के एमसीजी मैदान पर खेला जाएगा। 26 दिसंबर को होने वाले इस बाॅक्सिंग डे टेस्ट के लिए भारतीय टीम के अंतिम ग्यारह खिलाड़ियों को एलान हो गया। पिछले दो मैचों में फ्लाॅप रहे भारतीय ओपनर केएल राहुल और मुरली विजय की टीम से छुट्टी हो गई। इनकी जगह एक नए खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया, वो नया चेहरा हैं मयंक अग्रवाल। मयंक का यह डेब्यू मैच होगा। बीसीसीआई ने सोमवार को अपने अफिशल टि्वटर अकाउंट पर प्लेइंग इलेवन घोषित की। जिसमें विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह हैं।
सीरीज में 50 रन भी नहीं बना पाए दोनों ओपनर
तीसरे टेस्ट से बाहर किए गए ओपनर केएल राहुल और मुरली विजय का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बल्ला बिल्कुल भी नहीं चला। मुरली ने जहां पिछले दो टेस्ट की चार पारियों में कुल 49 रन बनाए वहीं राहुल के बल्ले से सिर्फ 48 रन निकले। किसी टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचने के लिए जरूरी होता है कि ओपनिंग साझेदारी अच्छी हो मगर ऑस्ट्रेलिया में राहुल और विजय यह काम करने में असफल रहे। जिसके चलते उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
चोट के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर रहे रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा की मेलबर्न टेस्ट में वापसी हुई है। रोहित ने पहला टेस्ट तो खेला था मगर जडेजा पिछले दोनों टेस्ट मिस कर गए थे। ऐसे में अब एमसीजी मैदान पर यह दोनों खिलाड़ी एक बार फिर टेस्ट टीम में वापसी करेंगे।विराट का चहेता माना जाने वाला ये खिलाड़ी पिछली 6 टेस्ट पारियों से लगतार हो रहा फ्लाॅप