रिटायर हो चुका है Inv vs Aus टी-20 में शतक ठोकने वाला एकमात्र खिलाड़ी
कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच 21 नवंबर को ब्रिसबेन में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मुकाबले के लिए शुक्रवार को ही ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई। टीम इंडिया इस बार ऑस्ट्रेलिया में कैसा प्रदर्शन करेगी यह तो समय बताएगा मगर भारतीय खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं। हालांकि कंगारु टीम होम कंडीशन का फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेगी। दोनों टीमें में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो इस सीरीज को और रोमांचक बना सकते हैं। वैसे आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 इतिहास में सिर्फ एक ऐसा बल्लेबाज है जिसने शतक लगाया।
2016 में वाॅटसन ने लगाया था इकलौता शतक
क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच साल 2007 में खेला गया था। पिछले दस साल में दोनों टीमों के बीच कुल 16 मुकाबले खेले गए। इस दौरान बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए मगर इनमें से सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शेन वाॅटसन के बल्ले से ही शतक निकला। वाॅटसन ने साल 2016 में सिडनी ग्राउंड पर भारत के खिलाफ 71 गेंदों में 124 रन बनाए थे। इस पारी में वाॅटसन ने 10 चौके और 6 छक्के मारे थे। इस दिग्गज बल्लेबाज का यह इकलौता टी-20 शतक भी है। हालांकि वाॅटसन अब रिटायर हो चुके हैं।
10 रन से चूक गए थे कोहली
वाॅटसन के अलावा भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 मैच में दूसरा कोई बल्लेबाज तिहरे अंक तक नहीं पहुंच सका। हालांकि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एडीलेड में 2016 में नाबाद 90 रन की पारी खेली थी और वह दस रन से शतक से चूक गए थे। विराट चाहेंगे कि मौजूदा टी-20 सीरीज में वह सौ के आंकड़े तक पहुंच सकें। बता दें विराट ने आज तक टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में एक भी शतक नहीं लगाया।
इस बार इन खिलाड़ियों से उम्मीद
इस बार भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 भिड़ंत होगी तो फैंस उम्मीद करेंगे कि कई बल्लेबाजों के बल्ले से शतक निकले। इस लिस्ट में जो बल्लेबाज सबसे ऊपर है वो रोहित शर्मा हैं। रोहित हमेशा बड़ी इनिंग खेलने के लिए जाने जाते हैं। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित चार शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मैचों में रोहित एक न एक शतक तो जरूर लगा देंगे। रोहित के अलावा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच भी ताबड़तोड़ पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला टीम में है कि नहीं, जान तो लो
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए ये पांच मैच कभी नहीं भूल सकते आप