भारत बनाम आॅस्ट्रेलिया के बीच 24 फरवरी से टी-20 सीरीज शुरु हो रही। भारतीय कप्तान विराट कोहली करीब एक महीने बाद मैदान में उतरेंगे। हालांकि उनके ऊपर टी-20 में बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव भी होगा।

कानपुर। वर्ल्ड कप से पहले भारत की आखिरी इंटरनेशनल सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होनी है। कंगारू टीम भारत दौरे पर आ रही। इस सीरीज की शुरुआत 24 फरवरी को विसाखापत्तनम में खेले जाने वाले पहले टी-20 के साथ होगी। भारतीय कप्तान विराट कोहली एक लंबे ब्रेक के बाद मैदान में लौटेंगे और कोहली को पहला ही मैच टी-20 फार्मेट में खेलना होगा। क्रिकेट का यही इकलौता फार्मेट है जहां विराट को अभी नंबर वन होना बाकी है। विराट के टी-20 आंकड़े उनके रुतबे के उलट हैं। खासतौर से टी-20 इंटरनेशनल में कप्तानी करते हुए कोहली की बल्लेबाजी और खराब हो जाती है।
बिना कप्तानी रिकाॅर्ड ज्यादा अच्छा
क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली ने बतौर कप्तान सिर्फ 20 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 34.00 की औसत से 510 रन निकले, जिसमें सिर्फ तीन अर्धशतक शामिल हैं। वहीं बिना कप्तानी की बात करें तो कोहली के खाते में 45 मैचों में 1657 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनका बल्लेबाजी कप्तान रहते हुए बल्लेबाजी औसत से डेढ़ गुना ज्यादा है।

आंकड़ेबतौर कप्तानबिना कप्तान के
मैच2045
रन5101657
औसत3457.13
अर्धशतक316


भारत में रिकाॅर्ड और ज्यादा खराब
भारतीय जमीं पर बतौर कप्तान विराट कोहली के बल्ले से रन बहुत कम निकलते हैं। आंकड़ों के मुताबिक, कोहली ने भारत में 8 मैच खेले जिसमें 29.66 की औसत से 178 रन बनाए। वहीं विदेशी धरती पर 12 मैचों में कप्तान रहते हुए कोहली ने 36.88 की औसत से बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने 332 रन बनाए।

आंकड़ेघरविदेश
मैच812
रन178332
औसत29.6636.88

बतौर कप्तान बल्लेबाजी में सबसे नीचे
टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान बल्लेबाजी में विराट कोहली अन्य दिग्गज कप्तानों से काफी पीछे हैं। कोहली का टी-20 में कप्तान रहते हुए बल्लेबाजी औसत 34.00 का है जोकि दुनिया के टाॅप कप्तानों की लिस्ट में छठवां बेस्ट औसत है। इस लिस्ट में टाॅप पर रोहित शर्मा हैं जिन्होंने कप्तान रहते हुए 15 टी-20 खेले। इस दौरान रोहित ने 39.71 की एवरेज से रन बनाए।
बतौर कप्तान टी-20 में सबसे ज्यादा औसत- कम से कम 500 रन

खिलाड़ीमैचरनऔसत
रोहित शर्मा1555639.71
फाॅफ डु प्लेसिस39125237.93
एरोन फिंच2377937.09
एमएस धोनी72111237.06
कुमार संगकारा2265234.31
विराट कोहली2051034

पांच साल से IPL में नहीं बिक रहे इस भारतीय बल्लेबाज ने ठोंकी पहली टी-20 सेंचुरी

Ind vs Aus : सीरीज शुरु होने से दो दिन पहले ये विवादित भारतीय क्रिकेटर हुआ टीम से बाहर

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari