Ind vs Aus : जिस मैदान पर नौकरी करता था ये आॅस्ट्रेलियार्इ गेंदबाज, आज वहीं लिया रोहित शर्मा का विकेट
कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट एडीलेड ओवल मैदान पर खेला जा रहा। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया हालांकि उनका यह डिसीजन गलत साबित हुआ। टीम इंडिया के शुरुआती बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं कर सके। भारत के चार विकेट तो 50 रन के अंदर गिर गए थे। कप्तान कोहली भी तीन रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने। हालांकि चार विकेट गंवाने के बाद पुजारा और रोहित ने पारी को संभालने की कोशिश की, मगर छक्का लगाने के चक्कर में रोहित भी अपना विकेट गंवा बैठे। रोहित का विकेट ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज नाॅथन लाॅयन ने लिया। आपको जानकर हैरानी होगी कि नाॅथन कभी इसी मैदान पर ग्राउंड स्टाॅफ की नौकरी करते थे।टीम में आने से पहले यहां करते थे नौकरी
नाॅथन ने कभी क्रिकेटर बनने का सपना नहीं देखा था। साल 2011 में ऑस्ट्रेलियाई टीम में आने से ठीक एक साल पहले तक वह एडीलेड मैदान पर बतौर ग्राउंड स्टाॅफ काम करते थे। नाॅथन ने गेंदबाजी की कोई ट्रेनिंग नहीं ली थी मगर एक दिन अचानक मैदान पर उनके हाथ एक गेंद लगी और ऐसे ही फेंकने लगे। यह गेंद काफी घूमी, वहां खड़े बिग बैश टीम 'रेडबैक' के कोच डेरेन बैरी ने यह देख लिया। बैरी ने नाॅथन से फिर वैसे ही गेंद फेंकने को कहा और इस बार भी नाॅथन की गेंद टर्न हुई। बस फिर क्या बैरी नाॅथन को प्रोफेशनल ट्रेनिंग देने लगे।
आज ही पैदा हुआ था वो भारतीय गेंदबाज जिसने 6 गेंदों पर मारे 6 छक्के, टेस्ट में विराट भी हैं इनसे पीछे