आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में शतक लगाकर रोहित शर्मा ने अपनी फार्म के संकेत दे दिए। रोहित सीमित आेवरों के खेल में काफी खतरनाक बल्लेबाज माने जाते हैं। इस साल वह भारत की तरफ से सबसे पहला वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने।


कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच भारत भले हार गया मगर इस मैच में रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की। रोहित 133 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसी के साथ वह 2019 में भारत की तरफ से पहला वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने इस मामले में अपने कप्तान विराट कोहली को भी पछाड़ दिया है। पिछले पांच सालों का रिकाॅर्ड देखें तो रोहित ने कोहली से ज्यादा बार पहला शतक लगाया।किसने लगाया साल का पहला वनडे शतक


क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, रोहित ने 2015, 2016 और 2019 में भारत की तरफ से साल का पहला वनडे शतक लगाया। वहीं विराट उनसे पीछे हैं। कोहली के नाम 2017 और 2018 में साल की पहली वनडे सेंचुरी दर्ज है।  बीते सालों से रोहित और कोहली के बीच लंबी रेस देखने को मिल रही। पिछला साल तो दोनों बल्लेबाजों के लिए कमाल का रहा था। वनडे में ये दोनों बल्लेबाज एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। रोहित को जहां हिटमैन कहा जाता वहीं विराट चेज मास्टर या रन मशीन कहलाते हैं।

सालपहला वनडे शतक लगाने वाला खिलाड़ी
2015रोहित शर्मा
2016रोहित शर्मा
2017विराट कोहली
2018विराट कोहली
2019रोहित शर्मा

body,div,table,thead,tbody,tfoot,tr,th,td,p { font-family:"Liberation Sans"; font-size:x-small } a.comment-indicator:hover + comment { background:#ffd; position:absolute; display:block; border:1px solid black; padding:0.5em; } a.comment-indicator { background:red; display:inline-block; border:1px solid black; width:0.5em; height:0.5em; } comment { display:none; } रैकिंग में नंबर एक और दोविराट कोहली और रोहित शर्मा इस वक्त दुनिया के सबसे खतरनाक वनडे बल्लेबाजों में से एक हैं। यही वजह है कि आईसीसी वनडे रैंकिंग में इन दोनों का स्थान टाॅप 2 में है। विराट जहां 899 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं वहीं रोहित के 871 अंक हैं और वह दूसरे पायदान पर स्थित हैं।ऑस्ट्रेलिया में विराट से आगे रोहितऑस्ट्रेलिया में वनडे रिकाॅर्ड देखें तो रोहित शर्मा अपने कप्तान से काफी आगे हैं। क्रिकइन्फो पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, रोहित के नाम ऑस्ट्रेलिया में 938 रन और 4 शतक दर्ज हैं। वहीं विराट कोहली के खाते में 479 रन हैं और उनके बल्ले से दो शतक निकले।दूसरे वनडे के लिए कोहली कर रहे ऐसी जबरदस्त तैयारी, शायद ही कंगारु कर पाएं उन्हें आउट


121 साल पहले यहीं लगाया गया था टेस्ट में पहला छक्का, कल Ind vs Aus के बीच होगा दूसरा मैच

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari