भारत बनाम आॅस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मैच बुधवार को बंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले मैच में अपनी धीमी पारी के चलते आलोचना झेल रहे पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का इस मैदान पर रिकाॅर्ड काफी शानदार रहा है।


कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच बुधवार को बंगलुरु में खेला जाएगा। भारत इस सीरीज में 0-1 से पीछे है ऐसे में विराट एंड टीम को सीरीज बचानी है तो बंगलुरु टी-20 हर हाल में जीतना होगा। भारत को यहां जीतने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी, खासतौर से उन खिलाड़ी को अपना बेस्ट देना होगा जिनके लिए एम चिन्नास्वामी लकी रहा है। जी हां हम बात कर रहे भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की। माही को चिन्नास्वामी मैदान खूब पसंद आता है। यही वजह है कि इस मैदान पर धोनी का टी-20 रिकाॅर्ड कंगारुओं के पसीने निकल आएंगे।धोनी का पसंदीदा मैदान है चिन्नास्वामी


चिन्नास्वामी की पिच हमेशा से बल्लेबाजों की मददगार रही है। यही वजह है कि टी-20 क्रिकेट में धोनी ने सिर्फ भारतीय टीम ही नहीं आईपीएल में चेन्नई की टीम से भी यहां खूब रन बनाए हैं। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, धोनी ने चिन्नास्वामी मैदान पर 16 टी-20 पारियां खेली हैं जिसमें 59.55 की औसत से 536 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 5 हाॅफसेंचुरी निकली। वहीं टी-20 इंटरनेशनल की बात करें तो माही का यहां बल्लेबाजी औसत 35.00 और स्ट्राइक रेट 140.00 का है।  

पिछले मैच का लेंगे बदलाभारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी के फैंस उनसे दूसरे टी-20 में एक बेहतर पारी की उम्मी करेंगे। बता दें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापत्तनम में खेला गया पहला टी-20 मेजबान भारत के हाथ से निकल गया। भारत को इस मैच में तीन विकेट से करारी हार मिली थी। वैसे तो टीम इंडिया की इस हार की वजह उमेश यादव का आखिरी ओवर रहा जिसमें उन्होंने 14 रन गंवा दिए थे। मगर भारतीय क्रिकेट फैंस ने एमएस धोनी को भी निशाने पर लिया था। धोनी ने इस मैच में 37 गेंदों में 29 रन की पारी खेली। लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए मशहूर धोनी इस मैच में सिर्फ एक सिक्स लगा पाए।पाकिस्तान की धरती पर इतनी बार पाक को हरा चुकी भारतीय क्रिकेट टीमInd vs Aus : क्या कंगारुओं को हराकर रोहित का रिकाॅर्ड तोड़ पाएंगे विराट कोहली ?

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari