Ind vs Aus : चिन्नास्वामी में धोनी का टी-20 रिकाॅर्ड देख कंगारुआें के निकल जाएंगे पसीने
कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच बुधवार को बंगलुरु में खेला जाएगा। भारत इस सीरीज में 0-1 से पीछे है ऐसे में विराट एंड टीम को सीरीज बचानी है तो बंगलुरु टी-20 हर हाल में जीतना होगा। भारत को यहां जीतने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी, खासतौर से उन खिलाड़ी को अपना बेस्ट देना होगा जिनके लिए एम चिन्नास्वामी लकी रहा है। जी हां हम बात कर रहे भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की। माही को चिन्नास्वामी मैदान खूब पसंद आता है। यही वजह है कि इस मैदान पर धोनी का टी-20 रिकाॅर्ड कंगारुओं के पसीने निकल आएंगे।
चिन्नास्वामी की पिच हमेशा से बल्लेबाजों की मददगार रही है। यही वजह है कि टी-20 क्रिकेट में धोनी ने सिर्फ भारतीय टीम ही नहीं आईपीएल में चेन्नई की टीम से भी यहां खूब रन बनाए हैं। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, धोनी ने चिन्नास्वामी मैदान पर 16 टी-20 पारियां खेली हैं जिसमें 59.55 की औसत से 536 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 5 हाॅफसेंचुरी निकली। वहीं टी-20 इंटरनेशनल की बात करें तो माही का यहां बल्लेबाजी औसत 35.00 और स्ट्राइक रेट 140.00 का है।