आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने नया रिकाॅर्ड बना दिया। बुमराह डेब्यू साल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मेलबर्न के एमसीजी में खेला जा रहा। इस टेस्ट में भारत की स्थिति काफी मजबूत बनी है। पहले बल्लेबाजों फिर गेंदबाजों ने टीम इंडिया की मैच में पकड़ बनाए रखी है। मैच के तीसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी कर छह कंगारु बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया। इस दौरान बुमराह ने साल की सबसे खतरनाक गेंद भी फेंकी। लंच से ठीक पहले बुमराह ने शाॅन मार्श को एलबीडब्ल्यू आउट किया। बुमराह ने जिस गेंद पर मार्श को आउट किया वह 111 km/h पर फेंकी गई याॅर्कर थी। मार्श इस गेंदबाज पर इसलिए गच्चा खा गए क्योंकि इससे पहले वाली गेंद बुमराह ने 140 km/h से फेंकी थी।

NOOOOO! @shaunmarsh9 departs on the last before ball before lunch.
LIVE #AUSvIND: https://t.co/AB6QpbaIbv pic.twitter.com/3zKdCo3aHm

— Telegraph Sport (@telegraph_sport) 28 December 2018

करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
25 साल के तेज भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट में अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। बुमराह ने पहली बार किसी टेस्ट की एक पारी में 6 विकेट लिए। इस पारी में बुमराह ने 33 रन दिए। इससे पहले बुमराह का एक टेस्ट पारी में सबसे अच्छा प्रदर्शन 54 रन पर 5 विकेट था।

डेब्यू ईयर में सर्वाधिक विकेट
मेलबर्न टेस्ट को खत्म होने में अभी दो दिन बाकी हैं। मगर उससे पहले बुमराह ने एक अनोखा रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया। बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में पर्दापण इसी साल जनवरी में किया था और अभी तक उनके नाम 9 टेस्ट मैचों में 45 विकेट दर्ज हो गए। इसी के साथ बुमराह ने 39 साल पुराना पूर्व भारतीय गेंदबाज दिलीप दोशी का 39 साल पुराना रिकाॅर्ड भी तोड़ दिया। बुमराह अब डेब्यू कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

विकेटखिलाड़ीडेब्यू साल
45जसप्रीत बुमराह2018
40दिलीप दोशी1979
37वेंकटेश प्रसाद1996
36नरेंद्र हिरवानी1988
 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari