भारत बनाम आॅस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मंगलवार को नागपुर में खेला जाएगा। ये मैच उस मैदान पर होगा जहां कंगारुआें को आज तक जीत नहीं मिली है।


कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच मंगलवार को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। यह वो मैदान है जहां कंगारुओं को भारत के खिलाफ कभी जीत नहीं मिली है। ऐसे में कोहली एंड टीम के पास सीरीज में 2-0 की बड़ी बढ़त बनाने का सुनहरा मौका होगा। टीम इंडिया के पास सिर्फ जीत की लय नहीं बल्कि मनोवैज्ञानिक बढ़त भी है। ऐसे में पांच मार्च को जब विराट सेना मैदान पर उतरेगी तो टीम का लक्ष्य कंगारुओं को एक और पटखनी देना होगा।हर बार ऑस्ट्रेलिया को मिली पटखनी


मेहमान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टी-20 सीरीज हारकर टीम इंडिया ने वनडे में जबरदस्त वापसी की है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हैदराबाद वनडे में छह विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले मैच में भारत की जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया गया। सिर्फ भारतीय बल्लेबाजों ने ही नहीं गेंदबाजों ने भी अच्छी बाॅलिंग की। अब यही प्रदर्शन भारत को नागपुर वनडे में दोहराना होगा। दोनों टीमों का यहां वनडे रिकाॅर्ड देखें तो कंगारुओं को काफी निराशा होगी। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को नागपुर में कभी नहीं हराया है। इन दोनों के बीच अभी तक कुल तीन वनडे मुकाबले खेले गए और हर बार जीत भारत को मिली।दो कप्तानों ने कंगारुओं को यहां हरायानागपुर के विदर्भ मैदान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली जीत दिलाने वाले कप्तान एमएस धोनी हैं। माही की कप्तानी में कंगारुओं ने इस मैदान पर 2009 में पहला वनडे खेला था जिसमें भारत को 99 रन से जीत मिली थी। इस जीत के हीरो धोनी ही थे जिन्होंने 124 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। इसके बाद 2013 में माही की कप्तानी में फिर से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया। 2017 में टीम इंडिया की कमान विराट कोहली के हाथों में थी मगर जीत फिर भी भारत के खाते में आई। विराट ने कंगारुओं से ये मैच 7 विकेट से जीता।पांच भारतीय बल्लेबाजों ने इस मैदान पर लगाया शतक -

खिलाड़ीशतकीय पारी
एमएस धोनी124
विराट कोहली115
रोहित शर्मा125
सचिन तेंदुलकर111
शिखर धवन100

Ind vs Aus नागपुर वनडे : यहां हर ओवर में एक गेंद बाउंड्री पर पहुंचा देते हैं कोहली


Ind vs Aus 2nd ODI: नागपुर में जब धोनी उतरते हैं, तो गेंदबाजों को बहुत धोते हैं

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari