Ind vs Aus : आज नागपुर में खेला जाएगा दूसरा वनडे, यहां भारत को कभी नहीं हरा पाए कंगारू
कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच मंगलवार को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। यह वो मैदान है जहां कंगारुओं को भारत के खिलाफ कभी जीत नहीं मिली है। ऐसे में कोहली एंड टीम के पास सीरीज में 2-0 की बड़ी बढ़त बनाने का सुनहरा मौका होगा। टीम इंडिया के पास सिर्फ जीत की लय नहीं बल्कि मनोवैज्ञानिक बढ़त भी है। ऐसे में पांच मार्च को जब विराट सेना मैदान पर उतरेगी तो टीम का लक्ष्य कंगारुओं को एक और पटखनी देना होगा।
मेहमान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टी-20 सीरीज हारकर टीम इंडिया ने वनडे में जबरदस्त वापसी की है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हैदराबाद वनडे में छह विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले मैच में भारत की जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया गया। सिर्फ भारतीय बल्लेबाजों ने ही नहीं गेंदबाजों ने भी अच्छी बाॅलिंग की। अब यही प्रदर्शन भारत को नागपुर वनडे में दोहराना होगा। दोनों टीमों का यहां वनडे रिकाॅर्ड देखें तो कंगारुओं को काफी निराशा होगी। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को नागपुर में कभी नहीं हराया है। इन दोनों के बीच अभी तक कुल तीन वनडे मुकाबले खेले गए और हर बार जीत भारत को मिली।
खिलाड़ी | शतकीय पारी |
एमएस धोनी | 124 |
विराट कोहली | 115 |
रोहित शर्मा | 125 |
सचिन तेंदुलकर | 111 |
शिखर धवन | 100 |
Ind vs Aus नागपुर वनडे : यहां हर ओवर में एक गेंद बाउंड्री पर पहुंचा देते हैं कोहली
Ind vs Aus 2nd ODI: नागपुर में जब धोनी उतरते हैं, तो गेंदबाजों को बहुत धोते हैं