मैच जीतने के बाद बंद कमरे में क्या करते हैं भारतीय खिलाड़ी, सामने आर्इ तस्वीर
कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मैच भारत के नाम रहा। मेहमान टीम ने कंगारुओं को तीसरे मैच में छह विकेट से मात देकर सीरीज बराबर कर ली। भारत की इस जीत के हीरो कप्तान विराट कोहली रहे जिन्होंने 41 गेंदों पर 61 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। मैच जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने खूब जश्न मनाया। अक्सर देखा जाता है कि कप्तान कोहली मैच खत्म होने के बाद अपने एक साथी खिलाड़ी के साथ सेल्फी डालकर अपनी टीम को बधाई देते हैं। इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया।
विराट कोहली ने अपने अफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर युवा स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव के साथ सेल्फी पोस्ट की। तस्वीर शेयर करते हुए कोहली ने लिखा, 'इस खिलाड़ी को देखकर हमेशा अच्छा लगता है। मुझे उम्मीद है टेस्ट सीरीज में भी कुलदीप अपना जादू दिखाएंगे।' आपको बता दें चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव भारत के उभरते स्पिन गेंदबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में यादव ने चार विकेट चटकाए।
विराट के अलावा टीम इंडिया के गब्बर कहे जाने जाने वाले शिखर धवन ने भी जश्न की तस्वीर साझा की। धवन ने एक ग्रुप सेल्फी शेयर की जिसमें कुलदीप, मनीष, उमेश, केएल राहुल, बुमराह और श्रेयस नजर आ रहे थे। इस तस्वीर को शेयर करते हुए धवन ने लिखा कि हमें सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद। बताते चलें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में धवन का बल्ला जमकर चला। पहले मैच में जहां उन्होंने बल्ले से 76 रन निकले थे तो तीसरे मैच में उन्होंने 41 रन की उपयोगी पारी खेली जिसके चलते भारत आखिरी मैच जीत पाया।टी-20 में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने विराट कोहलीइस खिलाड़ी के दम पर सीरीज बराबर कर पाया भारत, नहीं तो झेलनी पड़ती हार