आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में युजवेंद्र चहल ने अपनी जादुर्इ गेंदबाजी से कंगारु बल्लेबाजों का बोरिया-बिस्तर समेट दिया। चहल ने छह विकेट चटकाकर कंगारु पारी 230 रन पर समाप्त कर दी। बता दें आॅस्ट्रेलिया में किसी वनडे मैच में सिर्फ दो भारतीय गेंदबाज एेसा कारनामा कर पाए हैं।


कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच मेलबर्न में खेला जा रहा। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया और पूरी कंगारु टीम 230 रन पर सिमट गई। मेजबान टीम को सस्ते में समेटने में भारतीय स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल का अहम योगदान रहा। चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए छह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। ऑस्ट्रेलिया में किसी भारतीय गेंदबाज का संयुक्त रूप से यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। चहल ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर किसी एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा छह विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने।चहल से पहले अगरकर ने किया था ये कारनामा


28 साल के स्पिन गेंदबाज चहल से पहले यह कारनामा पूर्व भारतीय गेंदबाज अजीत अगरकर ने किया था। अगरकर ने साल 2004 में मेलबर्न मैदान ही पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में छह विकेट लिए थे। हालांकि अगरकर तेज गेंदबाज थे जबकि चहल स्पिनर हैं। ऐसे में चहल पहले भारतीय स्पिनर बन गए जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लिए। यही नहीं विदेशी धरती पर चहल का अभी तक यह सर्वश्रेष्ठ वनडे प्रदर्शन है।दुनिया में सिर्फ 4 गेंदबाज कर पाए ऐसा

दुनिया में सिर्फ चार गेंदबाज ऐसे हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में किसी वनडे में छह विकेट लिए हैं। इसमें दो भारतीय (युजवेंद्र चहल और अजीत अगरकर) शामिल हैं। वहीं एक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क हैं जबकि दूसरे इंग्लैंड के क्रिस वोक्स। इनके अलावा और किसी गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर इतने विकेट नहीं चटकाए।ऑस्ट्रेलिया में पहला मैच खेल रहे चहलबता दें युजवेंद्र चहल का ऑस्ट्रेलिया में यह पहला वनडे मैच है। सीरीज के शुरुआती दो मैचों में चहल को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी। इस बीच चहल ने एक नया काम शुरु कर दिया था। वह अब खिलाड़ियों का इंटरव्यू लेते थे। चहल ने मंगलवार को एडीलेड वनडे में मैन ऑफ द मैच रहे विराट कोहली का इंटरव्यू लिया था। यह चैट शो 'चहल टीवी' के नाम से जाना जा रहा। इससे पहले सिडनी वनडे में जब रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली थी तब भी चहल ने उनका इंटरव्यू लिया था।Ind vs Aus : भुवनेश्वर के खिलाफ फिंच सिर्फ सात गेंद पर लगा पाए बल्ला और 3 बार हुए आउट#10YearChallenge : 10 साल में विराट के 10 लुक, देखते-देखते इतना बदल गए कोहली

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari