इन 4 खिलाड़ियों ने भारत को वनडे में दिलवार्इ 500वीं जीत
कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच टीम इंडिया के नाम रहा। नागपुर के जामथा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मेहमान कंगारुओं को आठ रन की करीबी हार मिली। भारत ने पहले खेलते हुए 250 रन बनाए थे, जवाब में पूरी कंगारू टीम 242 रन पर सिमट गई। इसी के साथ भारत ने आठ रन से मैच जीत लिया। वनडे क्रिकेट इतिहास में टीम इंडिया की यह 500वीं जीत है। आइए जानें इस जीत के हीरो कौन-कौन हैं....
नागपुर में भारत को जीत दिलाने का श्रेय पूरी तरह से कप्तान विराट कोहली को जाता है। रन मशीन कोहली इस मैच में शानदार शतक न जड़ते तो भारत सम्मानजनक स्कोर तक नहीं पहुंच पाता। एक ओर जहां बाकी भारतीय बल्लेबाज रन के लिए तरसते रहे वहीं कोहली ने 116 रन की पारी खेलकर अपनी काबिलियत का परिचय दिया। वनडे क्रिकेट में विराट का यह 40वां शतक है। अब वह सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं जिनके नाम 49 सेंचुरी दर्ज हैं। कोहली को नागपुर में शानदार शतक लगाने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टीम इंडिया के उभरते ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर का भी भारत की जीत में अहम योगदान रहा। शंकर ने पहले बल्ले और फिर गेंद से कमाल दिखाया। नागपुर में भारत की तरफ से विराट कोहली के अलावा जिस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए, वो विजय शंकर ही हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 41 गेंदों में 46 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल है। इस मैच में भारत की तरफ से शंकर ने ही सिर्फ छक्का लगाया। इसके बाद विजय को ऑस्ट्रेलियाई पारी का आखिरी ओवर फेंकने को मिला। आखिरी छह गेंदों में कंगारुओं को जीत के लिए 14 रन चाहिए थे। मगर शंकर ने दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ कर दिया।
भारतीय चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का जादू एक बार फिर चला। कुलदीप ने अपनी फिरकी में कंगारू गेंदबाजों को खूब नचाया। एक वक्त लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया ये मैच आसानी से जीत जाएगा। मगर कुलदीप ने एरोन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल जैसे धुरंधरों को पवेलियन का रास्ता दिखाकर भारत की जीत की नींव रख दी। इस मैच में कुलदीप ने 54 रन देकर तीन विकेट झटके।Ind vs Aus नागपुर वनडे : यहां हर ओवर में एक गेंद बाउंड्री पर पहुंचा देते हैं कोहलीIPl 2019 : जानिए किस चैनल पर दिखाए जाएंगे मैच और मोबाइल पर कैसे देखें लाइव?