जडेजा के 'बुलेट थ्रो' ने उड़ार्इ ख्वाजा की गिल्लियां, ये रन आउट देख खुली रह जाएंगी आपकी आंखे
कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच मंगलवार को एडीलेड ओवल में खेला जा रहा। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया। हालांकि कप्तान का यह डिसीजन सही साबित नहीं हुआ। टीम के शुरुआती तीन विकेट तो जल्दी गिर गए। बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा से कंगारु टीम को काफी उम्मीद थी। मगर जडेजा ने बुलेट थ्रो फेंककर उन्हें मैदान से चलता किया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ख्वाजा का ये रन आउट ट्वीट किया, साथ ही जडेजा की शानदार फील्डिंग की भी प्रशंसा की।
This is a grouse piece of fielding.#AUSvIND | @bet365_aus pic.twitter.com/FyxkFy62Pg— cricket.com.au (@cricketcomau)जडेजा के बुलेट थ्रो में उड़े ख्वाजा
जडेजा ने ख्वाजा को ऐसे वक्त चलता किया जब वह भारत के लिए बड़ा खतरा बन रहे थे। दरअसल दूसरे विकेट के लिए ख्वाजा और मार्श के बीच 56 रन की पार्टनरशिप हो चुकी थी। ऐसे में ख्वाजा ने प्वाॅइंट की तरफ धीरे से शाॅट मारा और रन के लिए दौड़ पड़े। कंगारु बल्लेबाज जब तक क्रीज पर पहुंचता, जडेजा का थ्रो विकेट पर लग चुका था। बता दें जडेजा ने यह थ्रो डाइव मारते हुए लगाया था मगर उनका निशाना इतना सटीक था कि ख्वाजा की गिल्लियां उड़ गईं। उस्मान 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अंबाती रायडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
एरोल फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, शाॅन मार्श, पीटर हैंड्सकाॅम्ब, मार्कस स्टोयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नाॅथन लायन, पीटर सिडल, जे रिचर्डसन, जेसन बेहरेनडाॅर्फ।
Ind vs Aus : किस टीम के खिलाफ भारत ने खेले सबसे ज्यादा वनडे, ऑस्ट्रेलिया के विरुद्घ है 130वां मैच