भारत बनाम आॅस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा। मैच के तीसरे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली सबसे तेज 25 टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। आपको बता दें जो बल्लेबाज नंबर वन पर है उसने 70 साल पहले बनाया था यह रिकाॅर्ड...


कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच पर्थ में खेला जा रहा। मैच के तीसरे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहली पारी में शानदार 123 रन की पारी खेली। यह विराट के टेस्ट करियर का 25वां शतक है। आपको बता दें विराट टेस्ट में सबसे तेज 25 शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। विराट से तेज यह मुकाम पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डाॅन ब्रैडमैन ने अपने नाम किया था। क्रिकइन्फो पर मौजूद डेटा के मुताबिक, ब्रैडमैन ने साल 1948 में 25वां टेस्ट शतक लगाया था, हालांकि ब्रैडमैन को यह सेंचुरी लगाने में 68 पारियां खेलनी पड़ीं जबकि विराट को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 127 इनिंग्स खेलनी पड़ीं। ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय


विराट ने 25वां टेस्ट शतक लगाते ही एक और मुकाम हासिल कर लिया। विराट अब ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से पहले भारतीय हैं। ऑस्ट्रेलिया में विराट के नाम कुल 6 शतक दर्ज हो गए। वहीं पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी यहां छह शतक अपने नाम किए हैं। इस लिस्ट में दूसरा नाम सुनील गावस्कर का आता है जिन्होंने पांच शतक लगाए।

ऐसा अनोखा रिकाॅर्ड बनाने वाले पहले एशियनऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में सेंचुरी लगाते ही विराट कोहली ने अनोखा रिकाॅर्ड भी अपने नाम कर लिया। विराट पहले एशियन क्रिकेटर हैं जिन्होंने एक साल में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक लगाया है। इस साल की शुरुआत में विराट ने सेंचुरियन में 153 रन बनाए थे, वहीं साल के मध्य में इंग्लैंड जाकर 149 और 103 रन की पारी खेली थी और अब ऑस्ट्रेलिया में पर्थ में विराट ने 123 रन बनाकर अनोखा रिकाॅर्ड बना लिया।जानें विदेश में सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाला भारतीय कप्तान कौन है ? विराट उस रिकाॅर्ड से एक कदम दूरInd vs Aus : एक और टेस्ट जीत गए तो 86 सालों में भारत का विदेश में यह सबसे अच्छा प्रदर्शन होगा

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari