IND vs AUS : पिच को देखकर आखिर क्यों बौखला गए कप्तान क्लॉर्क?
पटरा पिच पर बरसेंगे रन
सिडनी में खेला जा रहा यह मैच अपने पुराने आंकड़ों को झुठलाता साबित हो रहा है. इसका सबसे मुख्य कारण है, पिच का व्यवहार. अगर पुराने रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो सिडनी की पिच हमेशा स्पिनर्स को मदद करती आई है लेकिन इस मैच में स्पिनर्स बिल्कुल बेजान दिखाई दे रहे हैं. यह पिच बिल्ुकल सपाट है, जिसमें कहीं भी घास नहीं है. ऐसे में यह फॉस्ट बालर्स के लिए भी मददगार नहीं है. वहीं बैट्समैन के लिए यह किसी शानदार तोहफे से कम नहीं. इस लिहाज से यह कहा जा सकता है कि इस मैच में दोनों तरफ से जमकर रन बरसने वाले हैं.
क्लॉर्क को मिला धोखा
पिच के इस बदलते स्वरूप को देखकर दोनों कैप्टन को अपनी-अपनी रणनीति बदलनी पड़ी. जहां एक ओर माही अपने स्पिनर्स पर भरोसा किए थे, वहीं दूसरी ओर क्लॉर्क को अपने तेज गेंदबाजों पर पूरा यकीन था. लेकिन यह पिच बॉलर्स की मददगार नहीं है. कप्तान क्लॉर्क तो यह पिच देखकर नाखुश नजर आए. क्लॉर्क को उम्मीद थी कि उन्हें हरी पिच मिलेगी लेकिन इस सपाट पिच ने उनकी रणनीति को फेल कर दिया. वैसे माही को अब अपने बल्लेबाजों के दम पर मैच जीतना होगा और किसी एक बैट्समैन से बड़ी पारी की उम्मीद करनी होगी. वहीं क्लॉर्क को सिर्फ भारतीय बल्लेबाजों की गलती का इंतजार करना होगा.