Ind vs AFG T20 World cup 2021 Playing xi: दो मैच हारने के बाद क्या होगी भारत की प्लेइंग इलेवन, ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। इस टूर्नामेंट में अब तक भारत की बल्लेबाजी ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। हालांकि, वे केएल राहुल से टाॅप पर तेजतर्रार बैटिंग की उम्मीद करेंगे। अगर ईशान किशन खेलते हैं, तो उनके मध्य क्रम में और रोहित शर्मा के ओपनिंग स्लॉट में वापस जाने की संभावना है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सूर्यकुमार यादव प्लेइंग इलेवन में वापसी करते हैं या नहीं। भारत की गेंदबाजी भी प्रभावशाली नहीं रही है। जसप्रीत बुमराह इकलौते ऐसे गेंदबाज थे जो पिछले मैच में खतरनाक नजर आए थे। इस मैच में वरुण चक्रवर्ती की जगह आर अश्विन के आने की संभावना है।
अफगानिस्तान टीम है फाॅर्म में
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी फिलहाल अच्छी चल रही है। सभी बल्लेबाजों ने आक्रामक तरीके से खेला और टीम को अच्छा स्कोर बनाने में मदद की। उन्होंने हर बार पहली पारी में बल्लेबाजी की है। असगर अफगान के अब उपलब्ध नहीं होने के कारण, उस्मान गनी को उनकी जगह लेने की संभावना है। अगर मुजीब उर रहमान खेलने के लिए फिट होते हैं, तो अफगानिस्तान तीन क्वालिटी स्पिन गेंदबाजों के साथ खेलेगा। राशिद खान शानदार लय में हैं और भारतीय बल्लेबाजों के लिए खतरा बन सकते हैं।
इंजर्ड प्लेयर
सूर्यकुमार यादव को पिछले मैच में पीठ में ऐंठन के कारण आराम दिया गया था। उनकी फिटनेस को लेकर फिलहाल कोई अपडेट नहीं है। मुजीब उर रहमान पिछले मैच में चोट के कारण चूक गए थे। उनकी फिटनेस को लेकर फिलहाल कोई अपडेट नहीं है।
इशान किशन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (c), ऋषभ पंत (wk), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती / आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह। अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्ला गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, उस्मान गनी, मोहम्मद नबी (कप्तान), गुलबदीन नायब, राशिद खान, करीम जनत, हामिद हसन, नवीन-उल-हक।