India cricket schedule in April-May 2022: अप्रैल-मई में नहीं होगी कोई इंटरनेशनल सीरीज, खेला जाएगा आईपीएल
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। अप्रैल से लेकर मई तक भारत का कोई इंटरनेशनल शेड्यूल नहीं है, क्योंकि यह वक्त आईपीएल का होगा। आईपीएल का 15वां सीजन इस बार भारत में ही आयोजित होगा। इस बार का सीजन काफी रोचक होने वाला है। टीमें काफी बदल चुकी होंगी और दो नई टीमें जुड़ जाएंगी। फ्रेंचाइजी ने कुछ चुनिंदा प्लेयर्स को रिटेन किया। जिसके बाद नीलामी में बड़े-बड़े खिलाड़ियों की फ्रेंचाइजी बदल गई।
IPL 2022 का शेड्यूल आना बाकीआईपीएल 2022 का शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है। इतना तय है कि इस बार का सीजन अप्रैल-मई के बीच आयोजित किया जाएगा। सभी मैच भारत में खेले जाएंगे और उस वक्त स्थिति सही रहती है तो फैंस की स्टेडियम में वापसी होगी। सभी टीमों के रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़), कीरोन पोलार्ड (6 करोड़)। नीलामी पर्स: 48 करोड़
चेन्नई सुपर किंग्स: रवींद्र जडेजा (16 करोड़), एमएस धोनी (12 करोड़), मोइन अली (8 करोड़), रुतुराज गायकवाड़ (6 करोड़)। नीलामी पर्स 48 करोड़ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़), मोहम्मद सिराज (7 करोड़)। नीलामी पर्स: 57 करोड़ रुपयेपंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (12 करोड़, 14 करोड़ कुल पर्स से काटे जाएंगे) और अर्शदीप सिंह (4 करोड़)। नीलामी पर्स: 72 करोड़ रुपये
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (14 करोड़), अब्दुल समद (4 करोड़), उमरान मलिक (4 करोड़)। नीलामी पर्स: 68 करोड़ रु राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (14 करोड़), जोस बटलर (10 करोड़), यशस्वी जायसवाल (4 करोड़)। नीलामी पर्स: 68 करोड़ रु कोलकाता नाइट राइडर्स: आंद्रे रसेल (12 करोड़, 16 करोड़ पर्स से कटेंगे), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़, 12 करोड़ पर्स से कटेंगे), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़), सुनील नरेन (6 करोड़)। नीलामी पर्स: 48 करोड़ रुपये दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (16 करोड़), अक्षर पटेल (9 करोड़, 12 करोड़ पर्स से कटेंगे), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़, 8 करोड़ पर्स से कटेंगे), एनरिक नॉर्टजे (6.5 करोड़)। नीलामी पर्स: 47.5 करोड़ रुपये