India upcoming cricket schedule in 2022: जानें 2022 में टीम इंडिया कहां-कहां और किससे खेलेगी मैच, देखें पूरे साल का शेड्यूल
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। साल 2022 क्रिकेट से भरपूर है। भारतीय क्रिकेट फैंस को इस साल हर महीने क्रिकेट का लुत्फ उठाने को मिलेगा। साल 2022 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया से लेकर भारत बनाम इंग्लैंड और श्रीलंका तक कई बड़ी और महत्वपूर्ण क्रिकेट सीरीज खेलने को मिलेगी। इस साल आईपीएल भी है तो टी-20 वर्ल्डकप भी। आइए देखें सालभर का भारत का क्रिकेट कैलेंडर।
जनवरी
जनवरी में टीम इंडिया साउथ अफ्रीकी दौरे पर होगी। अफ्रीकी टीम वहां तीन टेस्ट, तीन वनडे खेलेगी। हालांकि इस दौरे की शुरुआत दिसंबर में हो जाएगी मगर यह खत्म होगा जनवरी में। पहला टेस्ट 26-30 दिसंबर को, दूसरा 3-7 जनवरी को खेला जाएगा। जबकि तीसरा और आखिरी टेस्ट भी जनवरी में खेला जाएगा। यह साल 2022 में टीम इंडिया का दूसरा टेस्ट मैच होगा जिसकी शुरुआत 11 जनवरी को होगा अौर यह 15 जनवरी तक चलेगा। इसके बाद तीन वनडे 19 जनवरी, 21 जनवरी और 23 जनवरी को खेले जाएंगे।
फरवरी
जनवरी में अफ्रीका दौरा खत्म करने के बाद टीम इंडिया फरवरी में कैरेबियाई टीम की मेजबानी करेगी। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम फरवरी में तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने भारत आएगी। इसकी शुरुआत 6 फरवरी को पहले वनडे मैच के साथ होगी। इसके बाद दूसरा मुकाबला 12 फरवरी और तीसरा वनडे मैच 15 फरवरी को खेला जाएगा। इसके बाद तीन टी-20 आयोजित किए जाएंगे। जोकि 15, 18 और 20 फरवरी को खेले जाएंगे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खत्म होते ही टीम इंडिया श्रीलंकन टीम के खिलाफ घर पर टेस्ट और टी-20 मैच खेलेगी। भारत बनाम श्रीलंका के बीच पहले दो टेस्ट खेले जाएंगे। पहले टेस्ट मैच की शुरुआत 25 फरवरी को होगी जो 1 मार्च को खत्म होगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 5 मार्च से 9 मार्च के बीच खेला जाएगा। चार दिन रेस्ट के बाद टी-20 में दोनों टीमें भिड़ेंगी। इनके बीच तीन टी-20 मैच 13, 15 और 18 मार्च को खेले जाएंगे। अप्रैल-मई
अप्रैल से लेकर मई तक भारत का कोई इंटरनेशनल शेड्यूल नहीं है, क्योंकि यह वक्त आईपीएल का होगा। आईपीएल का 15वां सीजन इस बार भारत में ही आयोजित होगा। इस बार का सीजन काफी रोचक होने वाला है। टीमें काफी बदल चुकी होंगी और दो नई टीमें जुड़ जाएंगी। फ्रेंचाइजी ने कुछ चुनिंदा प्लेयर्स को रिटेन किया। जिसके बाद नीलामी में बड़े-बड़े खिलाड़ियों की फ्रेंचाइजी बदल गई।
जून
जून में साउथ अफ्रीका टीम भारत खेलने आएगी। प्रोटीज का यह दौरा 5 टी-20 मैचों का होगा। जिसकी शुरुआत 9 जून को पहले टी-20 मैच के साथ होगी। इसके बाद 12 जून को दूसरा, 14 जून को तीसरा, 17 जून को चौथा और 19 जून को पांचवां टी-20 मैच खेला जाएगा।
जुलाई में इंग्लिश क्रिकेट टीम भारत का दौरा करेगी। यहां भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे। जिसकी शुरुआत 7 जुलाई को पहले टी-20 मैच के साथ होगी। इसके बाद 9 और 10 जुलाई को क्रमशः दूसरा और तीसरा मैच खेला जाएगा। अंतिम टी-20 मैच के ठीक दो दिन बाद दोनों टीमें वनडे में भिड़ेंगी। पहला वनडे मैच 12 जुलाई को होगा, उसके बाद 14 जुलाई को दूसरा और 17 जुलाई को तीसरा वनडे आयोजित होगा। अगस्त
अगस्त में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज का दौरा करना है हालांकि इसका अफिशल एनाउंसमेंट अभी नहीं हुआ है। सितंबर
सितंबर 2022 में एशिया कप भी होना है हालांकि यह कहां होगा। यह अभी तय नहीं है। जहां तक श्रीलंका या पाकिस्तान को इसकी मेजबानी मिलेगी। जिसके बाद इसका अफिशल शेड्यूल भी जारी होगा।
अक्टूबर-नवंबर
अक्टूबर से नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्डकप खेला जाना है। टी20 विश्व कप के 2022 सीजन के लिए सात मेजबान शहरों की घोषणा की जा चुकी है, जो ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच खेला जाएगा। एडिलेड, ब्रिस्बेन, जिलॉन्ग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी में 45 मैचों की मेजबानी की जा रही है। 13 नवंबर, 2022 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में टी 20 विश्व कप फाइनल की मेजबानी की जाएगी। सेमीफाइनल क्रमशः 9 और 10 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) और एडिलेड ओवल में आयोजित किए जाएंगे।