पत्नियों को मिली हरी झंडी, तो गर्लफ्रेंड के लिये 'No Entry'
मनोबल बढाने के लिये फैसला बदला
सूत्रों के मुताबिक तो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम के खिलाड़ियों को अनुमति मिल गई है कि वे पत्नियों के साथ रह सकते हैं. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया जा सके. फिलहाल भारतीय टीम चार मैचों की सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट हारकर 0-2 से पीछे है. फिलहाल बोर्ड ने केवल पत्नियों को ही साथ रुकने की अनुमति दी है और खिलाड़ियों की प्रेमिकाओं को अभी इंतजार करना होगा.
अनुष्का को लेकर हुआ था विवाद
आपको बताते चलें कि कैप्टन महेंद्र सिंह धौनी के साथ लगभग सभी दौरों पर उनकी पत्नी साक्षी होती हैं. वहीं शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव भी विदेश दौरों पर अपनी पत्नियों को साथ ले जाते हैं. फिलहाल बोर्ड के इस नये फैसले से ये खिलाड़ी बहुत खुश होंगे. गौरतलब है कि इंग्लैंड दौरे पर भारतीय उपकप्तान विराट कोहली के साथ उनकी गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ रुकने पर काफी विवाद हुआ था. इसके बाद से बोर्ड ने गर्लफ्रेंड के अलावा पत्नियों को भी विदेशी दौरे पर साथ ले जाने पर पाबंदी लगा दी थी.
तो मैच हाथ से फिसल गया
गौरतलब है कि ब्रिस्बेन में इंडियन टीम जीतता हुया मैच हार गई. भारतीय क्रिकेट टीम जो टेस्ट मैच के दूसरे दिन मैच जीतने की स्थिति में थी, उसने हार के साथ यह मैच खत्म किया. वह भी चार दिन में. इस हार के लिए कुछ कारण भी थे, पहला भारतीय टीम ने दूसरे दिन की सुबह सिर्फ 87 रन पर अपने छह विकेट गंवाए. अगर वह यहां अच्छी बल्लेबाजी करते तो वह ऑस्ट्रेलिया को मैच से बाहर कर सकते थे. दूसरा, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों को ऐसी स्थिति में स्कोर 500 से पार करने का मौका दिया, जब उसने 250 रन के अंदर छह विकेट गंवा दिए थे. तीसरा, मैच के चौथे दिन सुबह भारत ने सिर्फ 41 रन पर पांच विकेट खो दिए, इससे ऑस्ट्रेलिया को मैच में पकड़ बनाने में मदद मिली.