टीम इंडिया एक हफ्ते बाद आॅस्ट्रेलिया दौरे पर जा रही है। विंडीज के खिलाफ घर पर सीरीज जीतने के बाद भारत का अगला मुकाबला आॅस्ट्रेलियार्इ जमीं पर होगा। क्या आपको पता है भारत की तुलना में आॅस्ट्रेलिया की पिचों में कितना अंतर होता है।


कानपुर। घर पर वेस्टइंडीज को हराने के बाद टीम इंडिया का अगला मिशन ऑस्ट्रेलिया में जीत दर्ज करना होगा। टीम इंडिया एक हफ्ते बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी जहां भारत को तीन टी-20, चार टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरे की शुरुआत 21 नवंबर को गाबा में खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच के साथ होगी। भारतीय टीम ने घर पर विंडीज पर जीत हासिल कर अपनी फाॅर्म के संकेत दे दिए हैं मगर अब भारतीय खिलाड़ियों की असली परीक्षा ऑस्ट्रेलिया में होगी। इस बात को टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा भी मानते हैं। ऑस्ट्रेलिया में मिलने वाली है कड़ी चुनौती


रोहित कहते हैं, आने वाला ऑस्ट्रेलियाई दौरा बिल्कुल अलग होगा। भारत की और ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर काफी फर्क है। ऑस्ट्रेलिया में जाकर अच्छा परफाॅर्म करना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है। मैदान पर उतरते ही आपकी बतौर खिलाड़ी और टीम की कड़ी परीक्षा ली जाती है।' हालांकि रोहित विंडीज के खिलाफ मिली 3-0 की जीत से काफी कांफिडेंस में है और उन्हें उम्मीद है टीम इस मोमेंटम को ऑस्ट्रेलिया में बरकरार रखना चाहेगी। 'जब आपको इस तरह की जीत मिलती है तो आपको कांफिडेंस लेवल बढ़ जाता है। हम चाहेंगे कि इस प्रदर्शन को वहां भी दोहराएं। कहानी अभी खत्म नहीं हुई।'जानें पिचों में कितना है अंतरभारत के लिए ये ऑस्ट्रेलियाई दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि भारतीय टीम पिछले काफी समय से सब-कांटिनेंट में खेल रही है और अब ऑस्ट्रेलिया जाते ही वहां की परिस्थिति बदल जाएगी। सबसे बड़ा अंतर दोनों देशों की पिचों में है। भारत में जहां पिचों पर स्पिन ज्यादा होती है वहीं ऑस्ट्रेलिया में बाउंस ज्यादा है। ऐसे में भारतीय बल्लेबाज शाॅर्ट पिच गेंदों के लिए तैयार हो जाएं। कंगारु गेंदबाज अपनी तेज रफ्तार गेंदों से भारतीय बल्लेबाजों को डराने की कोशिश करेंगे। बताते चलें पर्थ के वाका मैदान की पिच दुनिया में सबसे तेज और उछाल वाली पिच मानी जाती है यहां भारत को एक टेस्ट मैच भी खेलना है।ऑस्ट्रेलिया में भारत का टी-20 रिकॉर्ड

टेस्ट और वनडे से अलग ऑस्ट्रेलिया में भारत का टी-20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड थोड़ा बेहतर है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर अभी तक कुल तीन टी-20 सीरीज खेली हैं जिसमें एक सीरीज भारत ने जीती, एक ऑस्ट्रेलिया ने तो एक ड्रॉ रही। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, साल 2007 में भारत एक मैच खेलने ऑस्ट्रेलिया गया था जो कंगारुओं के नाम रहा। वहीं दूसरी सीरीज 2012 में खेली जोकि 1-1 से ड्रा रही। वहीं तीसरी सीरीज 2016 में खेली जिसमें भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया का 3-0 से सफाया किया। ओवरऑल देखा जाए तो भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक कुल 15 मैच हुए जिसमें कंगारुओं को सिर्फ 5 में जीत और 10 में हार मिली। यानी कि भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत मात्र 33.33 का है।भारत ही है वो टीम जिससे सबसे ज्यादा टी-20 मैच हारती है ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम इंडिया के लिए आई खुशखबरी, ऐसा हुआ तो जीतना तय

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari