शरीफ ने UN में उठाया कश्मीर मुद्दा, आज भारत देगा जवाब
भारत पर लगाया आरोप
पाकिस्तान शांति के साथ कश्मीर मुद्दा सुलझाने का पक्षधर है. इसके साथ ही शरीफ ने भारत पर विदेश सचिव स्तर की वार्ता रद कर एक अवसर गंवाने का भी आरोप लगाया. इससे पहले गुरुवार को UN महासचिव बान की मून के साथ अपनी मुलाकात के दौरान भी शरीफ ने कश्मीर का मामला उठाया. न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में गुरुवार को हुई भेंट में शरीफ ने भारत के साथ विदेश सचिव स्तर की वार्ता रद होने पर अपनी निराशा जाहिर की. शरीफ ने भारत के इस कदम को वार्ता प्रक्रिया की दिशा में गतिरोध करार दिया. दोनों नेताओं ने बातचीत के दौरान भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने की जरूरत पर चर्चा की. शरीफ ने मून को बताया कि सुरक्षा परिषद के सामने कश्मीर मुद्दा लंबे समय से विवाद का विषय रहा है. उन्होंने महासचिव से सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के तहत इस मामले के शांतिपूर्ण समाधान के लिए कदम उठाने का अनुरोध किया.
आपसी बातचीत से निकलेगा हल
प्रधानमंत्री शरीफ ने मून को यह भी बताया कि उनकी सरकार भारत के साथ सभी विवादित मुद्दों का समाधान बातचीत के जरिये करने के लिए प्रतिबद्ध है. गौरतलब है कि शिमला समझौता और लाहौर घोषणा पत्र में दोनों देशों के बीच विवादित मुद्दों का समाधान आपसी बातचीत से करने का प्रावधान है. लेकिन इसके बावजूद पकिस्तान जब-तब कश्मीर मामले को संयुक्त राष्ट्र संघ में उठाकर इसको अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाने का प्रयास करता रहा है.
भारत देगा जवाब
UN जनरल असेंबली में भारत पाकिस्तान को जवाब दे सकता है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा है कि जवाब देना एक देश का अधिकार है. निश्चित तौर पर इस अधिकार का इस्तेमाल होगा. भारत कश्मीर मुद्दे को सही परिप्रेक्ष्य में रखेगा. गौरतलब है कि पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा था कि कश्मीर की आजादी पर जनतमत संग्रह होना चाहिये. संकेत है कि पीएम संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान की बात का जवाब दे सकते हैं.