2016 में T20 Cricket World Cup की मेजबानी का दारोमदार भारत को
आईसीसी की बैठक में हुआ फैसला
बुधवार को दुबई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की अहम बैठक संपन्न हुई. बैठक के बाद इस खबर की घोषणा की गयी. इसी के साथ आईसीसी ने वर्ष 2019 तक के भी अपने सभी बड़े टूर्नामेंटों की घोषणा एकसाथ कर दी है. ऐसी घोषणाओं के दौरान भारत के साथ ही इंग्लैंड, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज को भी आईसीसी ने कुछ महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों की मेजबानी करने का मौका दिया है.
और कब-कहां होंगे मैच
इसी क्रम में बताया गया कि 2019 में इंग्लैंड वर्ल्ड कप की मेजबानी के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी (एक से 19 जून, 2019) और महिला वर्ल्ड कप (चार से 27 अगस्त, 2017) की मेजबानी करेगा. इसी के साथ ही, न्यूजीलैंड को वर्ष 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप और बांग्लादेश वर्ष 2016 के अंडर-19 वर्ल्ड कप के आयोजन की जिम्मेदारी संभालेगा. वर्ष 2018 के महिला टी-20 का वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज में खेला जायेगा. बताते चलें कि पहला टी-20 वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था. वो वर्ल्डकप भारत ने जीता था.
भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की होगी खास नजर
इससे पहले इसका आयोजन बांग्लादेश ने किया था. उस समय ट्रॉफी पर श्रीलंका ने कब्जा जमाया था. वर्ल्ड कप मेजबानी की बात करें तो इससे पहले भारत 1987, 1996 और 2011 में वर्ल्ड कप मेजबानी कर चुका है. अब 2016 वर्ल्ड कप टी 20 पर भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की खास नजर होगी, क्योंकि इस श्रंखला के मैच उनके अपने देश में खेला जायेगा. यह पहला मौका है, जब भारत को टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी मिली है.