भारत में एप्पल आईफोन के 1 करोड़ यूजर! 11वां पसंदीदा स्मार्टफोन ब्रांड बना देश में
देश में असेंबल होंगे आईफोन तो तेजी से बढ़ेंगे यूजरनई दिल्ली (आईएएनएस)। रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि एप्पल भारत के अपने प्लांट में तेजी से आईफोन असेंबल करने पर ध्यान देती है तो जल्दी ही वह बाजार में अच्छी स्थिति में पहुंच जाएगी। आईफोन एसई और पहले के वर्जन एप्पल को भारत के मोबाइल बाजार में स्थापित होने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। 10 मोबाइल ब्रांडों के यूजर भारत में पहले ही 1 करोड़ से ज्यादा हो चुके हैं। 2017 के अंत तक सैमसंग के स्मार्टफोन 12 करोड़ लोगों के पास थे।
शाओमी के स्मार्टफोन भारत में काफी पसंद किया जा रहा है। इस ब्रांड के स्मार्टफोन देश के 2.8 करोड़ लोगों के पास है। भारतीय बाजार में स्मार्टफोन का भविष्य काफी कुछ कीमत पर निर्भर करता है। देश के स्मार्टफोन बाजार में 56 फीसदी हिस्सेदारी अब भी 10 हजार रुपये तक मोबाइल हैंडसेट की ही है। रिपोर्ट के अनुसार ऐसे बाजार में 1 करोड़ लोगों के हाथ में आईफोन होना बहुत बड़ी बात है। 'मेक इन इंडिया' पर ध्यान देकर एप्पल भारत में अपने आईफोन का बाजार बढ़ा सकता है।