केंद्र सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट से नोवल कोरोना वायरस की वैक्सीन खरीदने का करार किया है। सरकार 210 रुपये प्रति डोज की दर से 1.1 करोड़ वैक्सीन की खरीद करेगी।


बेंगलुरू (राॅयटर्स/पीटीआई)। सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार कोवाशील्ड वैक्सीन की 1.1 करोड़ डोज की खरीद के लिए सीरम इंस्टीट्यूट से करार कर लिया है। करार के मुताबिक, एक डोज की कीमत 210 रुपये होगी।ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनिका की खरीद के लिए करारभारत सरकार ने वैक्सीन उत्पादक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनिका कोविड-19 वैक्सीन की खरीद के लिए करार साइन कर लिया है। न्यूज एजेंसी ने सीएनबीसी टीवी 18 टीवी चैनल की एक रिपोर्ट के हवाले से कहा है।भारत बाॅयोटेक से भी किया गया है वैक्सीन का करारसरकार ने देशी वैक्सीन निर्माता भारत बाॅयोटेक के साथ वैक्सीन खरीदने के लिए करार किया है। न्यूज एजेंसी राॅयटर्स ने टीवी चैनल के हवाले से रिपोर्ट की है। हालांकि सीरम और भारत बाॅयोटेक ने राॅयटर्स के पूछने पर तत्काल प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh