India-Canada Row : निज्जर मामले में भारत का एक और बड़ा कदम, कनाडा से अपने 41 राजनयिकों को वापस बुलाने को कहा
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। India-Canada Row : खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा के संदेह पर भारत और कनाडा के बीच संबंध गंभीर रूप से तनावपूर्ण हो गए हैं। न्यूज एजेंसी रायटर्स के मुताबिक फाइनेंशियल टाइम्स ने मंगलवार को बताया कि राजनयिक संबंधों में खटास के बीच, भारत ने कनाडा से दर्जनों राजनयिकों को देश से वापस बुलाने को कहा है। रिपोर्टों के अनुसार, नई दिल्ली ने ओटावा से कहा है कि उसे 10 अक्टूबर तक लगभग 41 राजनयिकों को वापस बुलाना होगा। कनाडा के भारत में 62 राजनयिक हैं और भारत ने कहा था कि कुल 41 को कम किया जाना चाहिए।भारतीय सरकारी एजेंटों की भूमिका होने का संदेह
इससे पहले, भारत ने कनाडा में अपनी वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया था और कनाडा के आरोपों के खिलाफ जैसे को तैसा कदम उठाते हुए एक राजनयिक को भी निलंबित कर दिया था। बता दें कि कनाडा ने बीते जून में कनाडा में एक सिख अलगाववादी नेता और कनाडाई नागरिक, हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय सरकारी एजेंटों की भूमिका होने का संदेह जताया है। हालांकि भारत ने इस आरोप को बेतुका बताते हुए खारिज कर दिया है। निज्जर जो भारत में एक नामित आतंकवादी था
हरदीप सिंह निज्जर जो भारत में एक नामित आतंकवादी था, को 18 जून को कनाडा के सरे, ब्रिटिश कोलंबिया में एक पार्किंग क्षेत्र में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मार दी गई थी। विशेष रूप से, कनाडा ने अभी तक हरदीप की हत्या के दावे का समर्थन करने के लिए कोई सार्वजनिक सबूत प्रदान नहीं किया है। इस बीच कनाडा पीएम ट्रूडो ने कहा है कि बेहद गंभीर मामले की तह तक जाने के लिए ओटावा भारत के साथ रचनात्मक रूप से काम करना चाहता है।