भारत का विंडीज दौरा : 2 दिन बाद टीम इंडिया का एलान, धोनी को लेकर सस्पेंस
नई दिल्ली (एएनआई)। वर्ल्डकप खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का अगला पड़ाव वेस्टइंडीज होगा। टीम इंडिया अगस्त की शुरुआत में विंडीज दौरे पर जाएगी। इस दौरे की शुरुआत 3 अगस्त से होगी। विंडीज के खिलाफ भारतीय टीम में कौन-कौन खिलाड़ी होंगे, इसका एलान 19 या 20 जुलाई को हो जाएगा। इस टीम में एमएस धोनी होंगे या नहीं, इसको लेकर काफी सस्पेंस है। बीसीसीआई से जुड़े सोर्सेज की मानें तो टीम मैनेजसमेंट की धोनी के साथ कोई मीटिंग नहीं है और जब तक इनकी मुलाकात नहीं होती, धोनी की टीम इंडिया में उपस्थिति को लेकर कुछ भी क्लियर नहीं हो पाएगा।धोनी से मीटिंग बिना कुछ तय नहीं
एएनआई से बातचीत में बीसीसीआई सूत्र ने बताया, 'वेस्टइंडी दौरे के लिए एमएस धोनी के साथ टीम मैनेजमेंट की अभी तक कोई मीटिंग नहीं हुई है। जब तक ये मुलाकात नहीं होती तब तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता कि धोनी विंडीज टूर पर जाएंगे या नहीं। बता दें भारतीय टीम का एलान 19 या 20 जुलाई को हो जाएगा।'माही भी नहीं दिला पाए थे जीत
आईसीसी क्रिेकट वर्ल्डकप 2019 के पहले सेमीफाइनल में भारत की हार ने करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस रोमांचक मुकाबले में भारत को 18 रन से हार मिली थी। इसी के साथ विराट सेना का वर्ल्डकप जीतने का सपना भी टूट गया। साल 2011 में छक्का मारकर भारत को खिताब दिलाने वाले एमएस धोनी भी इस मुकाबले में टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सके। ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे कि माही क्रिकेट को अलविदा कह देंगे, हालांकि धोनी रिटायरमेंट की इन अफवाहों पर पहले ही बयान दे चुके कि उन्हें खुद नहीं पता कि वह कब रिटायर होंगे।ICC World Cup 2019 : क्रिकेट विश्वकप के रिकाॅर्ड जो इस बार टूटने से रह गएBCCI ने निकाली वेकेंसी, मांगे हेड कोच, बल्लेबाजी व गेंदबाजी कोच के लिए आवेदनखराब परफाॅर्मेंस के चलते सन्यांस की अटकलें
धोनी की परफाॅर्मेंस को लेकर इस विश्वकप उनकी खूब आलोचना हुई। इस टूर्नामेंट में माही को उनकी धीमी बल्लेबाजी के लिए ट्रोल किया जा रहा था। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने उन्हें रिटायरमेंट लेने की सलाह तक दे डाली। मगर माही क्रिकेट को कब अलविदा कहेंगे, इसका आकलन कोई पहले नहीं कर सकता। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कुछ दिनों पहले पीटीआई को बताया था, 'आप एमएस धोनी को ठीक से नहीं जानते लेकिन यह कम ही संभावना है कि वह इस विश्वकप के बाद भारत के लिए खेलना जारी रखें। जब से उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कप्तानी से अचानक संन्यास लिया तब से उनको लेकर कुछ भी कयास लगाना मुश्किल हो गया है।'