भारत में होने वाले 44वें शतरंज ओलंपियाड से पाकिस्तान ने खुद को बाहर कर लिया है। पाक ने यह फैसला ऐसे वक्त लिया जब पाक टीम भारत आ चुकी है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत ने गुरुवार को तमिलनाडु में 44वें शतरंज ओलंपियाड से बाहर होने के लिए पाकिस्तान की आलोचना की और कहा कि यह 'बेहद दुर्भाग्यपूर्ण' है कि इस्लामाबाद ने इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय आयोजन का 'राजनीतिकरण' किया है। पाकिस्तान के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि पाकिस्तान ने अचानक इस कार्यक्रम में भाग नहीं लेने का फैसला किया है।

टीम के भारत पहुंचने के बाद बदला फैसला
उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान ने इस तरह के बयान देकर और अपनी टीम के भारत पहुंचने के बाद अपनी भागीदारी वापस लेकर प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय आयोजन का राजनीतिकरण किया है। बागची जम्मू-कश्मीर से गुजरने वाले कार्यक्रम की मशाल रिले का हवाला देते हुए ओलंपियाड से हटने के पाकिस्तान के फैसले पर सवालों का जवाब दे रहे थे। इस पर बागची ने जोर देकर कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश "भारत का अभिन्न अंग रहे हैं, हैं और रहेंगे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari