संसद भवन हमले की 17 वीं बरसी : इन देशों ने भी सहे हैं ऐसे आतंकी हमले
कानपुर। आज यानी कि 13 दिसंबर को भारतीय संसद भवन पर हुए आतंकी हमले की 17 वीं बरसी है। 13 दिसंबर, 2001 का वो भयानक दिन आज भी भारतवासियों को अंदर से दहला देता है। इसी दिन जैश-ए-मोहम्मद के पांच आतंकियों ने संसद पर हमला किया था। इस हमले में सुरक्षाकर्मी समेत कुल 9 लोग शहीद हुए थे। यह हमला सुबह 11:30 मिनट पर शुरू किया गया था। एके-47 से लैस पांचों आतंकियों ने संसद के गेट नंबर 1 पर खड़ी एक सफेद रंग की कार में बैठकर अंधाधूंध फायरिंग की थी। यह पहली बार था जब लोकतंत्र की दहलीज पार कर आतंकी अंदर आ गये थे। आतंकियों ने करीब 30-45 मिनट तक लगातार संसद भवन में गोलियां बरसाईं और बारुद गोले फेंके। इसके बाद उन्होंने सुरक्षा कर्मियों पर हमला कर भागने की कोशिश की लेकिन जांबाज जवानों ने उनका प्लान फेल कर दिया। जवानों ने अपनी जान पर खेलकर सभी पांचों आतंकियों को मार गिराया। इसके बाद इस हमले की प्लानिंग करने वाले मुख्य आरोपी अफजल गुरु को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने 2005 में फांसी की सजा सुनाई और 9 फरवरी, 2013 को उसे नई दिल्ली के तिहाड़ जेल में सुबह 8 बजे फांसी दे दी गई। आज हम इस मौके पर उन देशों के बारे में बताएंगे, जिनके संसद भवन पर आतंकी हमले हो चुके हैं।