जब 83 रन पर आउट हो गई पूरी इंडियन क्रिकेट टीम
लोअर रिकॉर्ड में शामिलजी हां यह वहीं टेस्ट मैच था, जो भारत और इंग्लैंड के बीच 1977 को चेन्नई में खेला गया था। चेन्नई का मद्रास क्रिकेट क्लब ग्राउंड दर्शकों से खचाखच भरा था। इस दौरान इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंग्लैंड ने टॉस जीता और उसने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस टेस्ट मैच में सेंकेंड इनिंग में इंग्लैंड ने भारत के सामने 284 रनों का स्कोर रखा था। वहीं जवाब में उतरी भारतीय टीम 38.5 ओवर में 83 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी थी। जिससे टीम इंग्लैंड ने 200 रनों से इसे जीत लिया था। इस दौरान मैदान पर टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी हैरान करने वाला था। पूरी की टीम देखते ही देखते सिमट गई थी। अक्सर आज भी टीम इंडिया के इस के लोअर रिकॉर्ड में इसे शामिल किया जाता है।
विराट को भाता है जापानी खाना तो धोनी का दिल है हिंदुस्तानी ये हैं आपके फेवरेट क्रिकेटर्स के पसंदीदा फूडयूं सिमट गई पूरी टीम
मैदान पर सबसे सुनील गावस्कर ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उनका रन स्कोर 24 था। डीबी वेंगसकर ने 1 रन बनाया था। एम अमरनाथ भी कुछ खास नहीं कर पाए थे। वह भी 12 रन पर ही पवेलियन लौट गए थ्ो। जीआर विश्वनाथ भी 6 रन बनाकर लौट गए थे। इरापली प्रसन्ना 0 पर ही आउट हो गए। बीपी पटेल 4 रन बना पाए थे। एवी मनकंद 4 रनों पर आउट हो गए थे। सैयद किरमानी भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। वह भी 1 रन पर आउट हो गए थे। क्रिकेटर मदनलाल भी 6 रन पर बनाकर पवेलियन लौटने को मजबूर हो गए थे। बीएस बेदी 11 रन बनाकर नॉटआउट रहे। वहीं बीएस चंद्रशेखर ने 6 रन बनाए थे। वहीं 8 रन एक्स्ट्रा थे। ऐसे में सबसे इस पूरे मैच में टीम इंडिया 83 रनों पर सिमट गई थी।रातों-रात स्टार बने केदार जाधव ने जानें क्यों साइलेंट पर लगाया अपना फोन
ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच खेला गया था दुनिया का पहला वनडे मैच, यह रहा था परिणामCricket News inextlive from Cricket News Desk