भारत का न्यूजीलैंड का एकदिवसीय दौरा 2022 तक स्थगित
वेलिंगटन (पीटीआई)। बिजी क्रिकेट शेड्यूल और कोविड-19 से संबंधित प्रतिबंधों के कारण भारत साल के आखिर में न्यूजीलैंड का दौरा नहीं करेगा। विश्व कप सुपर लीग के हिस्से के रूप में भारत को तीन एकदिवसीय मैच खेलने के लिए 14 दिनों के लिए क्वारंटीन करना होगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि भारत का यह दौरा अब अगले साल ऑस्ट्रेलिया में टी 20 विश्व कप के बाद खेला जाएगा। न्यूजीलैंड वैसे भी दो टेस्ट और तीन टी20 के लिए नवंबर में भारत का दौरा करने वाला है।
बिजी शेड्यूल को लेकर चिंतामार्च-अप्रैल में महिला विश्व कप में सात टीमों के अलावा न्यूजीलैंड गर्मियों में बांग्लादेश, नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगा। NZC के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने कहा, "हमें लंबी सर्दियों से वापस आने वाले खिलाड़ियों के प्रति सचेत रहना होगा और हमें उन्हें घर पर भी समय देना होगा।"
भारत का दौरा करेंगे कीवी
क्रिसमस से ठीक पहले भारत से लौटने के बाद ब्लैक कैप्स 14 दिनों के प्रबंधित आइसोलेशन और क्वारंटीन (MIQ) से गुजरेंगे। यह NZC को 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी करने की अनुमति नहीं देगा। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्टर 28 दिसंबर या उसके बाद शुरू हो सकता है।