INDvsAUS सिडनी टेस्ट : 1978 के बाद भारत ने यहां नहीं जीता कोई मैच, अब क्या करेगी 'विराट' सेना
कानपुर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चार मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया जबरदस्त परफॉर्म कर रही है। आज यानी कि 3 जनवरी को दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच सिडनी के ग्राउंड पर खेला जाना है। क्रीक इंफो की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, टीम इंडिया 1978 के बाद अब तक इस ग्राउंड पर एक भी टेस्ट मैच जीत नहीं पाई है। इसी से अनुमान लगाया जा रहा है कि टीम इंडिया के लिए इस सीरीज को जीतना कितना मुश्किल होगा। अब देखना यह है कि विराट की सेना इस ग्राउंड पर जबरदस्त परफॉर्म कर पाती है या नहीं। विराट की कप्तानी में पिछले मैच हुआ था ड्रा
बता दें कि 1978 में टीम इंडिया की कप्तानी बीएस बेदी कर रहे थे, उस दौरान इन्होंने सिडनी के ग्राउंड अपना जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया था। इसके बाद अगर हाल की बात करें तो इस ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने आखिरी बार 2015 में टेस्ट मैच खेला था। मैच 6 जनवरी से लेकर 10 जनवरी तक चला था, जो बाद में ड्रा हो गया। उस वक्त टीम का कमान विराट कोहली के ही हाथों में था। कोहली ने 2015 में हुए इस टेस्ट मैच की एक पारी में 147 रन बनाये थे। गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 137 रन से हराकर 4 मैचों की सीरीज में 2-1 बढ़त बना ली है। अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम सिडनी टेस्ट मुकाबले को जीत भी जाती तो सीरीज में 2-2 की बराबरी होगी।
विराट कोहली ने अनुष्का संग ऐसे मनाया हैप्पी न्यू ईयर, तस्वीरें हैं बेहद रोमांटिक2015 को छोड़ दें तो पिछले आठ सालों से भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए कोहली ने