गिनीज़ रिकॉर्ड के लिए बनाई सबसे ऊंची कार
हैदराबाद निवासी सुधाकर यादव की ना चल पाने वाली यह कार 1922 के फ़ोर्ड टुअर का मॉडल है। यह 26 फ़िट ऊंची और 50 फ़िट लंबी है. यह लंदन की डबल डेकर बस से क़रीब दो गुनी बड़ी है।सुधाकर के नाम दुनिया की सबसे ऊंची तिपहिया साइकिल बनाने का रिकार्ड पहले से ही है।हास्यास्पद मॉडलसुधाकर का हैदराबाद में कारों का एक म्यूज़ियम भी है. इसमें उनके द्वारा बनाए कार के मॉडल रखे गए है।
उन्होंने कहा कि उनकी यह कार फ़ार्मूला वन कार जैसी आवाज़ की नकल कर सकती है और यह संग्रहालय की अन्य कारों की तरह कबाड़ से बनी है।सुधाकर की तिपहिया साइकिल इस कार से भी ऊंची 41.5 फ़िट की है।