देश में नोवल कोरोना वायरस की वजह से अब तक 4.30 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। भारत में अब तक 5.16 लाख लोगों की कोविड-19 संक्रमण की वजह से जान जा चुकी है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 4,30,06,080 लोग संक्रमित हो चुके हैं। कोविड-19 से संक्रमण के शनिवार को 2,075 नये मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के एक्टिव मामले गिर कर 27,802 रह गए हैं। शनिवार की सुबह 8 बजे तक अपडेट आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से 5,16,352 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान वायरस के संक्रमण से 71 लोगों की मौत की रिपोर्ट है।भारत में अब तक 78.22 करोड़ से ज्यादा लोगों की कोविड-19 जांच


स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोविड-19 रिकवरी रेट 98.73 प्रतिशत है। वर्तमान में अब तक संक्रमित हो चुके कुल लोगों का 0.06 प्रतिशत एक्टिव केस है। पिछले 24 घंटों के दौरान एक्टिव केसलोड में से 1,379 मामले कम हुए हैं। मंत्रालय ने कहा कि भारत में डेली पाॅजिटिविटी रेट 0.56 प्रतिशत और वीकली पाॅजिटिविटी रेट 0.41 प्रतिशत है। इसमें कहा गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 3,70,514 कोविड-19 जांच की गई। भारत में अब तक 78.22 करोड़ से ज्यादा लोगों की कोविड-19 जांच हो चुकी है।देश में लग चुकी कोरोना वायरस की 181.04 करोड़ डोज

नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 4,24,61,926 लोग ठीक हो चुके हैं। वायरस के संक्रमण की वजह से मरने वालों की दर 1.20 प्रतिशत है। देश में अब तक कोविड-19 वैक्सीन की 181.04 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है। देश में कोविड-19 से संक्रमण पिछले वर्ष 7 अगस्त को बढ़ कर 20 लाख पार कर चुका था। संक्रमण की संख्या 30 लाख 23 अगस्त को, 40 लाख 5 सितंबर को तथा 50 लाख 16 सितंबर को पार गर गई थी। 28 सितंबर को संक्रमण की संख्या बढ़ कर 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख तथा 19 दिसंबर को 1 करोड़ पार कर गई थी। 4 मई को संक्रमण की संख्या बढ़ कर 2 करोड़ तथा 23 जून को 3 करोड़ पार कर गई थी।

Posted By: Satyendra Kumar Singh