‘India is in my blood’
कृष्ण पंडित भांजी यानी सर बेन किंग्स्ले, 1982 में गांधी फिल्म के लिए पहली बार इंडिया आए थे. महात्मा गांधी का कैरेक्टर प्ले करने के लिए उन्हें उस साल ऑस्कर अवॉर्ड से भी नवाजा गया. अपने एक्टिंग टैलेंट के चलते ग्रैमी, बाफ्टा और गोल्डेन ग्लोब जैसे कई बड़े अवॉड्र्स अपने नाम करने वाले बेन आयरनमैन 3 मूवी के साथ ऑडियंस के सामने एक अलग अवतार में नजर आने के लिए तैयार हैं. जानते हैं आयरमैन 3 मूवी और इंडिया से जुड़े अपने कनेक्शन और एक्सपीरियंस के बारे मे΄ खुद बेन किंग्स्ले से...इंडिया में अपनी रूट्स के बारे में सोच कर कैसा महसूस होता है?
मेरी रूट्स डायरेक्टली तो इंडिया से नहीं जुड़ी है क्यो΄कि मेरे ग्रैंडफादर इंडिया छोडक़र बाहर आए थे और मेरे फादर ने इंग्लैंड में अपनी पढ़ाई पूरी की थी तो इस तरह से मेरे और इंडिया के बीच दो जनेरेशंस का गैप आ गया है. पर इंडिया मेरे ब्लड में तो है ही! जब मैं पहली बार गांधी फिल्म की शूटिंग के लिए इंडिया आया था तो अपनी हिस्ट्री जानकर ओवरव्हेल्म्ड था. इस कंट्री में मेरा पहला एक्सपीरियंस मैजिकल रहा था.आयरन मैन 3 में मैंडरिन का रोल करने के पीछे की वजह क्या थी?
इस कैरेक्टर के बारे में मुझे सिर्फ अंदाजा ही था. मैंने मार्वल की कॉमिक्स कभी नहीं पढ़ी थी. यह मेरे लिए अच्छा ही साबित हुआ क्योंकि ऐसा होने पर शायद मेरे दिमाग में इस कैरेक्टर को लेकर एक इमेज बन जाती और फिर मैं उसे अपनी तरह से प्रेजेंट ना कर पाता. इस फिल्म की स्क्रिप्ट काफी फ्रेश थी. सबसे अमेजिंग बात तो यह है कि इस फिल्म का बैकग्राउंड 60 के पीरियड का है पर इसे आज की ऑडियंस से कनेक्ट करने के लिहाज से बनाया गया है. मुझे लगता है कि मैंडरिन में वह सब कुछ है कि वह आज की मॉडर्न ऑडियंस को डरा सके. यह ऐसा विलेन है जो चीखता चिल्लाता नहीं है या बेवजह अपनी तारीफ नहीं करता है. वह सिर्फ अपने काम पर ध्यान देता है, आप कह सकते हैं कि वह बहुत सटीक स्ट्रैटेजिस्ट है.
आप एक सुबह उठते हैं और शूटिंग पर जाने के लिए तैयार होते हैं, तभी आपके मुंह से निकलता है ‘हे भगवान’ तो यकीन मानिए यह आपके लिए अच्छा साइन है और अगर आपके मुंह से ‘हाय भगवान’ निकलता है तो आपके लिए प्रॉब्लम्स खड़ी होनी तय हैं. काम करने का मजा तभी है जब आप सेट पर एक पॉजिटिव एनर्जी के साथ जाएं और सभी को अच्छी तरह से ग्रीट करें. अगर आपको एक अच्छी लिखी हुई स्किप्ट मिल जाती है और आपके को स्टार्स भी बेहतरीन एक्टर्स हों तो आप कह सकते हैं कि आप काफी लकी हैं. इस फिल्म को करना बहुत ही अमेजिंग और टफ था पर बेहद एंज्वॉयबल एक्सपीरियंस था. क्या आपने स्टंट्स करने के लिए किसी तरह की ट्रेनिंग भी ली थी? फिल्म में आपको ‘नेल बाइटिंग’ स्टंट्स देखने को मिलेंगे पर मैंडरिन के कैरेक्टर के लिए हमने कुछ अलग प्लान कर रखा था. एक वक्त था जब मैंडरिन अपनी बॉडी पर यकीन किया करता था पर आज वह अपने दिमाग का इस्तेमाल ज्यादा करता है. वह अपनी चालाकी से लोगों की आंखों के सामने हेराफेरी कर जाता है. क्या आने वाले वक्त में आपका इंडिया आने का कोई प्लान है?
अभी कुछ क्लीयर्ली बोल पाना पॉसिबल नहीं है पर मुझे एक बहुत ही इंटरेस्टिंग फिल्म का ऑफर आया है और इस बात के काफी चांसेज हैं कि इसकी शूटिंग इंडिया में होगी. मुझे इस रोल के मिलने की काफी खुशी है. हो सकता है कि इसी बहाने मेरा इंडिया आना हो जाए, वैसे भी इंडिया मेरा दूसरा घर है.