गजब! पाकिस्तान और नेपाल से भी घटिया इंटरनेट स्पीड मिलती है भारत में
भारत में करोंड़ों यूजर्स सालों से स्लो इंटरनेट स्पीड को लेकर टेलीकॉम कंपनियों को कोसते चले आ रहे हैं। अब जाकर उन्हें जरूर यह अहसास होगा, कि वो सच में सही हैं। क्योंकि अपने यहां 4जी लॉन्च हुए भले ही अर्सा हो चुका है, लेकिन अपने यहां की इंटरनेट स्पीड वाकई दुनिया में बहुत पीछे है। पाकिस्तान और नेपाल भी अपने यूजर्स को भारत से फास्ट इंटरनेट स्पीड प्रोवाइड कराते हैं। Ookla द्वारा नवंबर महीने के लिए जारी की वर्ल्ड इंटरनेट स्पीड की रैकिंग में भारत का बुरा हाल है।
नेट स्पीड में क्या है भारत और पाकिस्तान की रैंकिंग
Ookla द्वारा जारी किए गए इंटरनेट के स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स में भारत को 109वीं रैंक मिली है। जबकि इस रैकिंग लिस्ट में पाकिस्तान 89वें और नेपाल 99वें नंबर पर है। यानि की नेट स्पीड के मामले में भारत इन देशों से काफी पीछे है। हालांकि ब्रॉडबैंड पर नेट स्पीड के मामले में भारत की रैंक काफी सुधरी है और अब भारत 76वें पायदान पर है।
अपने फोन की इंटर्नल मेमोरी बढ़ाना चाहते हैं! तो ट्राई कीजिए से आसान स्टेप्स
दुनिया में यहां मिल रही है सबसे तेज इंटरनेट सर्विस
ऊकला की इस लेटेस्ट स्पीड रैकिंग लिस्ट में नंबर 1 पर है नॉर्वे, जहां मोबाइल पर मिलने वाली इंटरनेट स्पीड है 62.66Mbps। हालांकि फिक्स्ड ब्रॉडबैंड नेट स्पीड के मामले में सिंगापुर नंबर वन रहा, जहां की एवरेज डाउनलोडिंग स्पीड 153.85Mbps के आसपास रही है। इन देशों में मिलने वाली हाईएस्ट नेट स्पीड को देखकर आपको कितनी जलन हो रही होगी, इसका अंदाजा हम लगा सकते हैं।