एकसाथ 104 सेटेलाइट लॉन्‍च करने के बाद भारतीय वैज्ञानिक अब अंतरिक्ष में खुद का स्‍पेस स्‍टेशन बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इसका प्रोजेक्‍ट भी तैयार हो गया है बस इंतजार है सिर्फ हरी झंडी का। भारत अगर ऐसा कर लेता है नासा के बाद इसरो दूसरी संस्‍था होगी जो अंतरिक्ष में स्‍पेस स्‍टेशन बनाएगी।


प्रोजेक्ट है तैयार, बस समय का इंतजारसोमवार को इसरो के चेयरमैन किरन कुमार ने बताया कि, भारत अब इतना सक्षम हो चुका है कि वह खुद का स्पेस स्टेशन बना सके। हालांकि इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारी करनी होगी, साथ ही इस प्रोजेक्ट पर जी-जान से काम भी करना होगा। किरन कुमार की मानें तो, स्पेस स्टेशन को अंतरिक्ष में कैसे लॉन्च किया जाएगा, इसका प्रोजेक्ट तैयार रखा है। बस इंतजार है तो सिर्फ जरूरी फंड और अनुकूल समय का। जितना जल्दी होगा उतना बेहतर


इसरो चेयरमैन ने आगे यह भी कहा कि, स्पेस स्टेशन लॉन्चिंग प्रोजेक्ट काफी बड़ा होगा। ऐसे में उसे पूरा करने में थोड़ा वक्त जरूर लेगा। लेकिन यह जितना जल्दी हो सके, उतना बेहतर है। इस मौके पर किरन कुमार ने 104 सैटेलाइट लॉन्चिंग पर पूरी टीम को बधाई दी। उनका कहना है कि, दुनिया में कई देश ऐसे हैं जो छोटे-छोटे सैटेलाइट बना लेते हैं लेकिन उन्हें लॉन्च नहीं कर पाते। गौरतलब हो इसरो ने हाल ही में जो 104 सैटेलाइट लॉन्च किए हैं उसमें से 103 तो विदेशी थे।धरती की ऐसी अनोखी तस्वीरें अब तक दुनिया ने नहीं देखीं! अंतरिक्ष से लेकर लौटा ये एस्ट्रोनॉट

चंद्रमा पर हनीमून मनाने का सपना जल्द होगा पूराNational News inextlive from India News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari