जम्मू-कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी गठबंधन का गठबंधन टूटने से इन दिनों यहां राज्यपाल शासन लागू है। हालांकि यह पहली बार नहीं है यहां पर इसके पहले भी कर्इ बार राज्यपाल शासन लग चुका है।सबसे ज्यादा चर्चा में एक वो राज्यपाल शासन है जिसके लागू होने पर देश में बदल गए थे पांच पीएम...

राज्यपाल जगमोहन का शासनकाल चर्चित रहा
कानपुर। जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन पर नजर डालें तो बीते 10 सालों में चार और चार दशक में आठवीं बार राज्यपाल शासन लगा है। जम्मू-कश्मीर सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक यहां 19 जनवरी, 1990 से 9 अक्टूबर, 1996 तक का राज्यपाल जगमोहन का शासन ज्यादा चर्चित है, क्योंकि इसमें पांच पीएम बदले थे।


वीपी सिंह बने थे भारत के प्रधानमंत्री

पीएम इंडिया की अाधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में जब 19 जनवरी, 1990 को राज्यपाल शासन लगा तब वीपी सिंह भारत के प्रधानमंत्री थे।यह   2 दिसंबर, 1989 को पीएम बने थे। हालांकि बीजेपी के समर्थन वापस लेने से इन्हें 10 नवंबर , 1990 को पीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था।


चंद्रशेखर ने ली थी पीएम पद की शपथ

इसके बाद यहां पर  10 नवंबर , 1990 को चंद्रशेखर ने भारत के प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली। हालांकि यह भी ज्यादा दिन नहीं रह सके। कांग्रेस के समर्थन वापस ले लेने से चंद्रशेखर को 21 जून, 1991 में देश के प्रधानमंत्री पद को छोड़ना पड़ा था।

पीएम पीवी नरसिम्हा ने कार्यकाल पूरा किया
जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल जगमोहन का ही शासन था और देश में तीसरा चेहरा पीएम बन रहा था। 21 जून 1991 को पीवी नरसिम्हा राव भारत के प्रधानमंत्री बने थे।हालांकि पीवी नरसिम्हा ने 16 मई , 1996 तक पद पर रहते हुए अपना कार्यकाल पूरा किया।

अटल बिहारी वाजपेयी 16 दिन पीएम बने
इसके बाद भारत के प्रधानमंत्री के रूप में 16 मई 1996 को अटल बिहारी वाजपेयी ने शपथ ग्रहण की लेकिन ज्यादा नहीं रहे। अल्पमत में होने की वजह से इनकी सरकार गिर गई थी। ऐसे में अटल बिहारी वाजपेयी करीब 16 दिन के लिए ही पीएम रहे।

पांचवे पीएम एचडी देवगौड़ा चुने गए थे
जम्मू-कश्मीर में एक ही राज्यपाल शासन के दौरान पांचवे पीएम एचडी देवगौड़ा चुने गए। वह पीएम की कुर्सी पर 1 जून 1996 को  काबिज हुए थे। हालांकि इनके  शासनकाल के तीन महीने बाद 9 अक्टूबर 1996 को यहां से राज्यपाल शासन हट गया था।

जम्मू-कश्मीर : राष्ट्रपति ने दी मंजूरी, लागू हुआ राज्यपाल शासन

राजनाथ सिंह बोले, अब कश्मीर में भी स्थापित होगी शांति

Posted By: Shweta Mishra