दिसंबर तिमाही में भारत की GDP की दर 0.4 प्रतिशत
नई दिल्ली (एएनआई)। वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही अक्टूबर से दिसंबर में भारतीय अर्थव्यवस्था 0.4 प्रतिशत की दर से बढ़ोतरी हुई। शुक्रवार को सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछली दो तिमाही की गिरावट के बाद अर्थव्यवस्था अब पाॅजिटिव ट्रेजेक्टरी पर लौट आई है। अर्थव्यवस्था में तेजी की प्रमुख वजह कोविड-19 की स्थिति में तेजी से सुधार आना व लोगों द्वारा खर्च में बढ़ोतरी करना है।तीसरी तिमाही की कीमत 36.08 लाख करोड़नेशनल स्टेटिस्टिकल ऑफिस (एनएसओ) ने कहा कि 2020-21 की तीसरी तिमाही में अनुमानित कीमत 36.22 लाख करोड़ रही जबकि 2019-20 की तीसरी तिमाही की कीमत 36.08 लाख करोड़ थी। इन आंकड़ों से पता चलता है कि विकास दर 0.4 प्रतिशत रही। यह जीडीपी 2011-12 की कीमत पर स्थिर रही।